IPL रिटेंशन से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने डैनी वायट को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें यूपी वॉरियर्ज से ट्रेड किया गया है. मांधना ने वायट का स्वागत किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

royal challengers bengaluru logo

Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में डैनी वायट शामिल हुई हैं

डैनी वायट को यूपी वॉरियर्ज से ट्रेड किया गया है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले UP वारियर्स से डैनी वायट को ट्रेड किया है. इंग्लैंड की टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज 30 लाख रुपए की मौजूदा फीस पर आरसीबी में शामिल हो गई हैं. पिछले साल टूर्नामेंट के पहले एडिशन में वायट को किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन अंत में वो वॉरियर्स में चली गईं. हालांकि, उन्हें अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में चमारी अथापथु और एलिसा हीली की मौजूदगी में पूरे समय बेंच पर बैठना पड़ा. आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना ने वायट का स्वागत किया है. मंधाना ने कहा, "डेनिएल एक गेम-चेंजर और एक बेहतरीन एथलीट हैं.

 

मांधना ने अलग अंदाज में किया स्वागत

मांधना ने आगे कहा कि,  उनके कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना हमारी टीम के विजन के साथ पूरी तरह मेल खाती है. हम उनका आरसीबी में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और टीम में उनके जरिए लाई जाने वाली ऊर्जा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं." मार्च में नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फाइनल में मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराने के बाद आरसीबी गत विजेता है.

वायट-हॉज ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में महिला टी20 विश्व कप में खेला था, जहां इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रहा था. 33 साल की खिलाड़ी अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, उन्होंने कैथरीन ब्राइस की स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 51 रन के टॉप स्कोर के साथ 50.33 की औसत और 124.79 की स्ट्राइक-रेट से चार मैचों में 151 रन बनाए.

विश्व कप में खेलने के बाद, वायट-हॉज ऑस्ट्रेलिया चली गईं, जहां वह महिला बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रही हैं.

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share