करुण नायर के बल्ले का कहर रोकना हुआ नामुमकिन, लगातार चार शतकों के बाद सेमीफाइनल में सिर्फ 44 गेंदों पर ठोक डाले नाबाद 88 रन

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बल्लेबाज ने सेमीफाइनल में 88 रन की पारी खेली. इस तरह टूर्नामेंट में अब उनके नाम 752 रन हो चुके हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी में अर्धशतक ठोकने के बाद करुण नायर

Highlights:

करुण नायर ने सेमीफाइनल में कमाल कर दिया

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नाबाद 88 रन की पारी खेली

इस तरह टूर्नामेंट में उन्होंने 752 रन ठोक दिए हैं

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर डोमेस्टिक में बल्ले से आग उगल रहे हैं. ये बल्लेबाज पिछली 7 पारियों में 5 शतक और एक अर्धशतक ठोक चुका है. वहीं इस दौरान सिर्फ दो बार वो आउट हुए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में ये बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहा है. टीम इंडिया से बाहर होने वाले करुण कर्नाटक की टीम से भी बाहर हो गए थे. इसके बाद साल 2023 सीजन में उन्होंने विदर्भ का साथ संभाला. ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी के साल 2024-25 सीजन में करुण 700 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं. 

करुण के स्कोर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने नाबाद 112 रन, नाबाद 44 रन, नाबाद 163 रन, 111 रन, 112 रन और नाबाद 88 रन ठोके है. बता दें कि यूपी के खिलाफ 112 रन बनाने के बाद आउट हुए करुण ने लिस्ट ए में एक नया रिकॉर्ड बनाया और बिना आउट हुए 542 रन ठोक दिए. इस दौरा उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंक्लिन को पीछे छोड़ा.

सेमीफाइनल में सिर्फ 12 रन से शतक से चूके

विदर्भ की टीम फिलहाल महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल खेल रही है. ऐसे में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और यश राठौड़- ध्रुव शौरी की जोड़ी ने 34.4 ओवरों तक बल्लेबाजी की. दोनों आउट नहीं हुए और शतक ठोका. इसके बाद करुण नायर की बल्लेबाजी आई. उन्हें ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिला. लेकिन जितनी गेंदें मिली उन्होंने कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने नाबाद 88 रन ठोक टीम के स्कोर को 380 रन तक पहुंचा दिया. करुण ने अपनी पारी में 200 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. इसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए.

बता दें कि करुण नायर फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. नायर ने 752 की औसत से कुल 752 रन ठोके हैं. 7 पारियों में उन्होंने 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. 

ऋतुराज गायकवाड़ का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

नायर ने इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ का कप्तान के तौर पर एक सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले गायकवाड़ ने साल 2022-23 सीजन में कुल 660 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 220 थी और उन्होंने 4 शतक ठोके थे. बता दें कि विदर्भ के बैटर ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट और दो वनडे मुकाबले खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में चेन्नई टेस्ट में इस बल्लेबाज ने तिहरा शतक ठोका था. 
 

ये भी पढ़ें:

कौन हैं सितांशु कोटक जो बनने जा रहे हैं टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच? राहुल द्रविड़ से जुड़ा ये कनेक्शन हैरान कर देगा

Team India batting Coach: भारत का ये दिग्गज क्रिकेटर बनेगा टीम इंडिया का नया बैटिंग कोच, BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दी बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच की खबरों पर केविन पीटरसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं तैयार हूं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share