जेम्स एंडरसन रिटायरमेंट के बाद फिर मैदान पर आएंगे नजर, इस टीम के लिए दिखाएंगे जलवा, टेस्ट नहीं बल्कि इस फॉर्मेट में लेंगे हिस्सा

जेम्स एंडरसन टी20 फॉर्मेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. एंडरसन लैंकाशर के लिए काउंटी और टी20 ब्लास्ट खेलेंगे. एंडरसन ने साल 2014 में आखिरी बार टी20 क्रिकेट खेला था.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस सेशन के दौरान जेम्स एंडरसन

Highlights:

जेम्स एंडरसन एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर एंट्री करेंगे

एंडरसन टी20 फॉर्मेट में खेलेंगे

एंडरसन लैंकाशर के लिए मैच खेलेंगे

इंग्लैंड के लेजेंड्री तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपना टी20 करियर फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. वो लैंकाशर के साथ अपना एक साल का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए तैयार हैं. एंडरसन ने साल 2024 जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. ऐसे में तब से लेकर अब तक उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है. एंडरसन इस बीच इंग्लैंड की कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा बने थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्होंने बॉलिंग कंसल्टेंट की जिम्मेदारी निभाई थी. 

टी20 फॉर्मेट में एंडरसन की वापसी

हाल ही में एंडरसन ने कहा था कि वो टी20 लीग्स खेलने के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2025 नीलामी के दौरान उन्होंने खुद को रजिस्टर भी किया था. इस दौरान उनकी बेस कीमत 1 करोड़ रुपए थी. लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वो अनसोल्ड रहे. 42 साल के अब खिलाड़ी ने एक बार फिर अपना क्रिकेट करियर शुरू करने की बात कही है. 

एंडरसन ने मीडिया रिलीज में कहा कि, मैं लैंकाशर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर काफी ज्यादा खुश हूं. मैं फिर से क्रिकेट खेलना चाहता हूं. इस क्लब ने मेरी जिंदगी में बचपन से ही बेहद अहम रोल निभाया है. ऐसे में एक बार फिर मैं लाल गुलाब पहनने के लिए तैयार हूं.

वहीं लैंकाशर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट परफॉर्मेंस मार्क चिल्टन ने कहा कि लेजेंड्री तेज गेंदबाज की वापसी से हम खुश हैं. दिग्गज गेंदबाज काउंटी सीजन और विटालिटी ब्लास्ट में भी हिस्सा लेगा वाइटिलिटी ब्लास्ट में हिस्सा लेगा. मैं जेम्स से बात की थी और उसमें ये साफ दिख रहा था कि वो फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. 

बता दें कि एंडरसन ने आखिरी बार टी20 साल 2014 में खेला था जब वॉर्विकशर के खिलाफ टी20 ब्लास्ट में उन्होंने हिस्सा लिया था. एंडरसन के टी20 करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने 44 मैचों में 32.14 की औसत के साथ के साथ कुल 41 विकेट लिए हैं. वहीं उनका बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 23 रन देकर 3 विकेट है. एंडरसन आने वाले समय में कई टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में फैंस के लिए ये बड़ी खबर है. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें