IPL 2025: भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाला लेजेंड्री गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का बॉलिंग कोच, मुंबई इंडियंस को बना चुका है चैंपियन

मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है. मुनाफ ने साल 2018 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. मुनाफ कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं.

Profile

Neeraj Singh

टीम इंडिया के लिए अभ्यास करते मुनाफ, जहीर और इरफान दूसरी तरफ आईपीएल मैच के दौरन ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल

टीम इंडिया के लिए अभ्यास करते मुनाफ, जहीर और इरफान दूसरी तरफ आईपीएल मैच के दौरन ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल

Highlights:

मुनाफ पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अहम जिम्मेदारी मिली है

मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है

टीम इंडिया के लेजेंड्री गेंदबाज और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है. फ्रेंचाइज ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. मुनाफ अब हेड कोच हेमंग बदानी और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव के साथ टीम के नए बैकरूम स्टाफ का हिस्सा बनेंगे. मुनाफ ने साल 2018 में क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब जाकर वो हाई प्रोफाइल कोचिंग का हिस्सा बने हैं. रिटायर होने के बाद भी उन्होंने कुछ टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया था.

 

मुनाफ का करियर

मुनाफ पटेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों ही फॉर्मेट में कुल 86 मुकाबले खेले हैं. मुनाफ ने साल 2006 से लेकर साल 2011 तक भारत के लिए खेला है. मुनाफ आईपीएल में साल 2008 से लेकर 2010 तक राजस्थान रॉयल्स, साल 2011 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस और साल 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं. वहीं वो साल 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं.

मुनाफ पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स को इस रोल में रिप्लेस किया है. दिल्ली ने होप्स और रिकी पोंटिंग से खुद को अलग कर लिया है और अब फ्रेंचाइज पूरी तरह भारतीयों पर ही फोकस कर रही है. तीनों को ही तीन आईपीएल साइकिल के लिए लिया गया है. दिल्ली ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें अक्षर पेटल, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स का नाम शामिल है. इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी अभिषेक पोरेल भी शामिल हैं. दिल्ली की टीम 24 और 25 नवंबर को नीलामी में हिस्सा लेगी. टीम के पास कुल 73 करोड़ रुपए हैं. ऐसे में पिछले तीन आईपीएल सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम अगले साल धमाका करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:

'चेन्नई सुपर किंग्स मुझपर फिर से बोली लगाएगी', धोनी से डांट खाने वाले खिलाड़ी को है टीम पर भरोसा, फ्रेंचाइज ने नहीं किया था रिटेन

'यशस्वी जायसवाल बाउंस नहीं खेल पाएंगे', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी, कहा- वो तेज गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाएंगे

पड़ोसी मुल्क ने की थी IPL की कॉपी, पैसे की किल्लत पड़ी लीग पर भारी, विदेशी क्रिकेटरों को अब तक नहीं मिली सैलरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share