पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस वक्त बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बड़ा झटका दिया जब तीनों को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम को लगातार 6 टेस्ट में हार मिली थी और टॉप खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. ऐसे में ये कदम टीम के हक में गया और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हरा दिया. कामरान गुलाम ने बाबर आजम को रिप्लेस किया और दूसरे टेस्ट में शतक ठोका. जबकि नोमान अली और साजिद खान ने भी धांसू प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT
इस बीच क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार बोर्ड अब अगली सीरीज में भी इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर रख सकती है. यानी की सीनियर खिलाड़ियों को एक और सीरीज से बाहर रहना होगा. और ये व्हाइट बॉल फॉर्मेट होगा. पाकिस्तान को आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में सेलेक्टर्स बड़ा कदम उठा सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ सीरीज में इन खिलाड़ियों का बाहर होना तय है.
जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होंगे सीनियर्स
पाकिस्तान की टीम यहां इन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे से भी बाहर कर सकती है और युवा टीम को मौका दे सकती है. टीम को इस दौरे पर भी तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. बोर्ड का यहां ये मानना है कि जिम्बाब्वे दौरे पर अगर युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो इससे सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव आएगा.
बाबर आजम पहले ही पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं और उनका अब टीम से भी पत्ता कट चुका है. ऐसे में बाबर को खुद को साबित करना होगा क्योंकि खिलाड़ियों को जैसे जैसे मौके मिल रहे हैं वो धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 अक्टूबर से खेलना है. दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में जो टीम तीसरा टेस्ट जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. बेन स्टोक्स की टीम में वापसी के बावजूद इंग्लैंड की टीम दूसरा टेस्ट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें: