रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का ऐलान, भारत के लिए सिर्फ 3 टी20 खेलने वाला बना कप्तान, वाशिंगटन सुंदर बाहर

रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के लिए 3 टी20 मैच खेलने वाले साई किशोर को कप्तान बनाया गया है. वहीं वाशिंगटन सुंदर बाहर हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

India's Ravisrinivasan Sai Kishore (R) celebrates with teammates

Highlights:

रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का ऐलान हुआ है

साई किशोर को टीम का कप्तान बनाया गया है

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति ने सौराष्ट्र के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी के पहले मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. पहला रणजी ट्रॉफी मैच 11 से 14 अक्टूबर तक कोयंबटूर में खेला जाएगा. बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर नए सीजन के लिए तमिलनाडु की कप्तानी करेंगे. उन्होंने 2016-17 में तमिलनाडु को पहली बार रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचाया था और उन्हें इस भूमिका के लिए बरकरार रखा गया है. इस बीच, पिछले सीजन में तमिलनाडु के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीसन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. साई किशोर ने भारत के लिए अब तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं.

तेज गेंदबाजी संदीप वारियर और बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत हाल ही में संपन्न दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे. हालांकि, इन दोनों को तमिलनाडु टीम में शामिल किया गया है. वारियर इंडिया बी के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. इंद्रजीत को तीसरे दौर में इंडिया-ए के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इस झटके के बावजूद, वह चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए लौटे.

क्यों हुए वाशिंगटन सुंदर बाहर

इस बीच, स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर नेशनल टीम के लिए खेलने के कारण टीम में शामिल नहीं हुए. वह 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. 18 साल के आंद्रे सिद्धार्थ को पहली बार रणजी टीम में शामिल किया गया है. अगस्त में बुची बाबू टूर्नामेंट में गुजरात के खिलाफ स्पिन के अनुकूल पिच पर चौथी पारी में आक्रामक शतक (115*) से दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सभी को प्रभावित किया था. गुजरात के खिलाफ इसी मैच में 76 रन देकर छह और 21 रन देकर आठ विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मणिमरण सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया गया है. पिछले रणजी सीजन में चार मैचों के लिए टीम में शामिल ऑफ स्पिनर लक्ष्य जैन को भी शामिल किया गया है. 

तमिलनाडु की टीम:  आर. साई किशोर (कप्तान), नारायण जगदीसन (उप कप्तान), बाबा इंद्रजीत, साई सुदर्शन, विजय शंकर, प्रदोष रंजन पॉल, शाहरुख खान, बोपथी वैष्णव कुमार, मोहम्मद अली, आंद्रे सिद्धार्थ, अजित राम, लोकेश्वर, लक्ष्य जैन, संदीप वारियर, गुरजपनीत सिंह, मोहम्मद, सोनू यादव, मणिमरण सिद्धार्थ.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share