Vece Paes Died : भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस के पिता वेस ने 80 साल के उम्र में अंतिम सांस ली. पेस के पिता वेस ने साल 1972 में जर्मनी के म्यूनिख में होने वाले ओलिंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम से खेलते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था. वह हॉकी टीम के मिडफील्डर थे. इन दिनों वेस पार्किंसन की बीमे से जूझ रहे थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.
ADVERTISEMENT
खेल जगत में वेस ने बनाया था दबदबा
भारत के ओलिंपिक स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता भी ओलिंपिक मेडल अपने नाम कर चुके थे. उन्होंने खेलों के क्षेत्र में सिर्फ हॉकी खिलाड़ी के तौरपर ही नहीं बल्कि फुटबॉल, क्रिकेट और रग्बी जैसे कई गेम्स को भी अपना बनाया. वेस ने साल 1996 से लेकर साल 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. इतना ही नहीं वेस एक खेल चिकित्सक विशेषगज्ञ के रूप में भी पहचाने जाते हैं. उन्होंने कई खेल संघों के साथ खेल चिकित्सक सलाहकार के पद पर भी कम किया. जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारतीय डेविस कप टीम शामिल हैं.
पिता-पुत्र के नाम ओलिंपिक मेडल
लिएंडर पेस के पिता वेस ने पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और बंगाली कवि माइकल मधुसूदन दत्त की परपोती जेनिफर डटन से शादी की थी. उनके बेटे लिएंडर पेस भी टेनिस के जाने माने भारतीय खिलाड़ी हैं. पेस ने भी 1996 ओलिंपिक गेम्स में टेनिस की सिंगल्स स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया था. इतनी ही नहीं पेस और उनके पिता के ये एक मात्र भारतीय जोड़ी है, जिसके नाम ओलिंपिक मेडल्स हैं.
ये भी पढ़ें :-
'अर्जुन पढ़ नहीं रहा है, अंजलि शिकायत कर रही है', जब सचिन तेंदुलकर ने बीच फ्लाइट में सुरेश रैना को बना दिया अपना बेटा
बड़ी खबर: संजू सैमसन को ट्रेड करने के लिए राजस्थान रॉयल्स तैयार, बदले में रवींद्र जडेजा या फिर ऋतुराज गायकवाड़ की मांग
ADVERTISEMENT