अंपायर को गाली देना पड़ा भारी, वनडे मुकाबले में इस क्रिकेटर ने की ऐसी हरकत, मिली भारी सजा

वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ को सजा मिली है. अल्जारी ने मैच से पहले गाली दे दी जिसके चलते उन्हें सजा मिली है. जोसेफ को एक डिमेरिट पाइंट भी मिला है.

Profile

Neeraj Singh

विकेेट लेने के बाद जश्न मनाते अल्जारी जोसेफ

विकेेट लेने के बाद जश्न मनाते अल्जारी जोसेफ

Highlights:

वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ को सजा मिली है

जोसेफ ने अंपायर को गाली दी

जोसेफ पर अंपायर ने फाइन लगाया है

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का लेवल 1 तोड़ा है. ऐसा  इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने मैच ऑफिशियल को गाली दी. ये सबकुछ बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के दौरान हुआ था जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया था. जोसेफ को आर्टिकल 2.3 के तहत सजा मिली है जिसके तहत आप किसी भी अंपायर या मैच ऑफिशियल को गाली नहीं दे सकते. 

अल्जारी जोसेफ को मिली सजा

बता दें कि इसके अलावा उन्हें एक डिमेरिट पाइंट भी मिला है. 24 महीनों में उन्होंने पहली बार ऐसा किया. इस बात की जानकारी आईसीसी ने मंगलवार को दी. दूसरे वनडे मुकाबले से पहले आईसीसी ने ये जानकारी दी. रविवार को पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले जोसेफ ने अंपायर को गाली दी थी. जोसेफ ने यहां खराब शब्दों का इस्तेमाल किया था. वो चौथे अंपायर से जा भिड़े थे. अंपायर ने जोसेफ से कहा था कि वो पिच पर स्पाइक्स (जूते) लेकर नहीं जा सकते.

जोसेफ ने मानी अपनी गलती

बता दें कि जोसेफ ने अपनी गलती मान ली है और एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो के जरिए प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं थी. मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर आसिफ याकूब और चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट ने आरोप लगाया.

जोसेफ ने 67 रन देकर 2 विकेट लिए और रोमारियो शेफर्ड ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए. दूसरी ओर बांग्लादेश की तरफ से टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज (74), तंजीद हसन (60), महमूदुल्लाह (नाबाद 50) की मदद से 294/6 रन बनाए.  वेस्टइंडीज ने शेरफेन रदरफोर्ड की 80 गेंदों में 113 रनों की पारी और कप्तान शे होप की 86 रनों की पारी की मदद से 14 गेंद शेष रहते हुए 295/5 का स्कोर बना लिया और मैच पर कब्जा कर लिया. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: भारत की एडिलेड में हार के बाद सामने आए गौतम गंभीर, गेट तोड़ते दिए दिखाई, देखिए मजेदार Video

विराट कोहली की बल्लेबाजी में सबसे बड़ी कमी क्या है, हरभजन सिंह ने खोला राज, कहा- वो नेट्स में...
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share