WI vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. इसके बाद तीसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने कहर बरपाया और चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. शमार के अलावा रही सही कसर जेडन सील्स ने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 रन पर सिमट गई. जिससे वेस्टइंडीज की टीम अभी मैच में मजबूत नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोकने के बाद केएल राहुल का बड़ा खुलासा, F1 कोच के साथ किया काम
225 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
किंग्स्टन के मैदान में पहले खेलते उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत सही नहीं रही. उस्मान ख्वाजा (23) और सैम कोंस्ट्स (17) कुछ ख़ास नहीं सके. जबकि इसके बाद कैमरन ग्रीन (46) पिच पर कदम जमा रहे थे तो उनको जेडन सील्स ने अपनी बेहतरीन गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद स्टीव स्मिथ भी 48 रन बनाकर शमार जोसेफ का शिकार बन गए. जिससे ऑस्ट्रेलिया के एक समय 161 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. जिसके बाद भी उनकी टीम का कोई खिलाड़ी टिक नहीं सका और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 रन पर ढेर हो गई.
शमार जोसेफ ने बरपाया कहर
वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में शमार जोसेफ ने सबसे अधिक चार विकेट तो तीन विकेट जेडन सील्स ने झटके. इसके अलावा तीन विकेट जस्टिन ग्रीव्स ने भी लिए. ऑस्ट्रेलिया के जवाब में पहले दिन के अंत तक वेस्टइंडीज ने नौ ओवर तक बल्लेबाजी की और एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे.
अब कैरेबियाई बल्लेबाज बड़ा टोटल बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलना चाहेंगे.
ADVERTISEMENT