WI vs AUS : स्मिथ और ग्रीन की फिफ्टी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिंकजा, वेस्टइंडीज पर बनाई 254 रन की बढ़त

WI vs AUS : वेस्टइंडीज के सामने ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बनाते हुए स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन की बल्लेबाजी से तीसरे दिन के अंत तक 254 रन की बढ़त बना ली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Cameron Green (L) and Steven Smith (R) of Australia

कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

WI vs AUS : वेस्टइंडीज के सामने ऑस्ट्रेलिया का पलटवार

WI vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 254 रन की बढ़त

WI vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ (71) और कैमरीन ग्रीन (52) की बल्लेबाजी से 254 रनों की बढ़त बना ली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के अभी सात विकेट गिरे हैं और वह चौथे दिन जल्द से जल्द 300 का आंकड़ा पार करके वेस्टइंडीज को एक विशाल लक्ष्य देना चाहेगी. 


वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए थे 253 रन 


सेंट जॉर्ज के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 286 रन बनाए और उसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी को 253 रन पर समेट दिया था. जिसमे ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लियोन ने तीन विकेट झटके थे. जबकि दो-दो विकेट जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने लिए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत सही नहीं रही थी और दूसरे दिन के अंत तक उसके दो विकेट गिर चुके थे. 


ऑस्ट्रेलिया ने 254 रन की बनाई बढ़त 


अब तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन उसके लिए स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने पिच पर मोर्चा संभाला. कैमरन ग्रीन ने 123 गेंद में पांच चौके से 52 रन की पारी खेली. इसके अलावा स्मिथ ने 119 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 71 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर 221 रन का टोटल बनाया. जबकि स्मिथ और ग्रीन के अलावा 39 रन की पारी ट्रेविस हेड ने भी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के अंत तक 254 रन की पारी खेली. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share