यूरो कॉन्फ्रेंस लीग मैच से पहले टोटेनहैम को बड़ा झटका, कोच और खिलाड़ियों को मिलाकर 6 लोग कोरोना संक्रमित

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल क्लब टोटेनहैम के कई खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. टीम के कई खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ के दो सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि मंगलवर को और पीसीआर टेस्ट होंगे. इन पॉजिटिव मामलों से गुरुवार को रेनेस के खिलाफ होने वाले करो या मरो के यूरोपा कांफ्रेंस लीग मुकाबले और फिर ब्राइटन और लीसेस्टर के खिलाफ होने वाले ईपीएल मुकाबलों की टीम की तैयारियों को झटका लगा है. पिछले सीजन में भी कोविड-19 के कारण एस्टन विला और फुलहैम के खिलाफ टीम के मुकाबले रद्द हो गए थे. मौजूदा सीजन में भी दो खिलाड़ियों के गलत पॉजिटिव नतीजे आए थे लेकिन पीसीआर टेस्ट के नेगेटिव नतीजे के बाद उन्हें खेलने की परमिशन दी गई थी.

 

यूईएफए के रेगुलेशन के अनुसार, उनके 25 खिलाड़ियों के ए लिस्ट में से अगर उनके पास 13 खिलाड़ी होंगे जिसमें गोलकीपर भी शामिल है तो ऐसे में उन्हें रेन्स के साथ मुकाबला खेलना होगा. ऐसा इसलिए होगा जिससे उन्हें फाइनल 32 में क्वालीफाई करने का मौका मिल सके. अगर टोटेनहैम के पास ज्यादा खिलाड़ी नहीं हुए तो मैच को रद्द भी किया जा सकता है. लेकिन सभी ग्रुप मैचों को 31 दिसंबर तक पूरा करना होगा. 

 

यदि स्थिति खराब होती है, तो क्लब प्रीमियर लीग को रविवार को ब्राइटन खेल को बंद करने के लिए कहने पर विचार कर सकता है. लीग केस-दर-मामला आधार पर काम करती है और यदि कोई क्लब किसी खेल को स्थगित करने का अनुरोध करता है, तो यह प्रीमियर लीग बोर्ड का निर्णय होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share