स्टार खिलाड़ी रोमेलु लुकाकू की फूटी किस्मत कहे या फिर खराब दिन की वजह से बेल्जियम ने क्रोएशिया से अपना अंतिम मैच गोलरहित ड्रॉ खेला. जिसके चलते बेल्जियम की गोल्डन जेनरेशन को अब बिना एक भी जीत के फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा है. वहीं पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप रही क्रोएशिया को इस ड्रॉ का फायदा हुआ और उनकी टीम ने ग्रुप एफ के अपने तीन मैचों में एक जीत और दो ड्रॉ से पांच अंको के साथ अगले दौर में जगह बना ली है. जबकि साल 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक जाने वाली बेल्जियम टीम को बड़ा झटका लगा और उन्हें पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा. मैच के दौरान लुकाकू ने गोल करने के एक दो नहीं बल्कि तीन आसान मौके गंवाए. जिसके चलते उनकी बचकानी गलतियों से केविन डी ब्र्युने, ईडन हजार्ड जैसे सितारों की गोल्डन जेनरेशन वाली बेल्जियम टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पहले राउंड में ही धरा रह गया.
ADVERTISEMENT
पहले हाफ में बेल्ल्जियम ने किए हमले
कतर के अहमद बिन अली स्टेडियम में किकऑफ होने के बाद हर हाल में जीत कर अगले दौर में जाने के लिए बेल्जियम के खिलाड़ियों ने क्रोएशिया पर हमला करना शुरू कर डाला. जिसका नतीजा ये रहा कि शुरुआती 25 मिनट में बेल्जियम के खिलाड़ियों ने तीन बार हमला किया. मगर मजबूत क्रोएशियाई डिफेंस के चलते उन्हें कोई भी गोल नहीं मिला. वहीं पहले हाफ के अंत में क्रोएशिया ने भी पलटवार करते हुए दो दमदार शॉट्स मारे मगर गोल पोस्ट से दोनों मिस हो गए. इस तरह मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा.
लुकाकू की फूटी किस्मत
पहले हाफ में गोल ना मिलने के कारण दूसरे हाफ में बेल्जियम ने क्रोएशिया पर अपने आक्रामक तेवर में और इजाफा किया. उनके लिए लुकाकू काफी जोश में नजर आए मगर मैच के 60वें मिनट में वह गोल करने का सुनहरा अवसर गंवा बैठे. लुकाकू को गेंद मिली और उस समय उनके सामने गोलकीपर व क्रोएशिया का डिफेंडर भी नहीं था. ऐसे में लुकाकू ने खाली पड़े गोल पोस्ट पर शानदार शॉट लगाया मगर गेंद गोल पोस्ट के राइट साइड के बार से टकराकर बाहर चली गई और लुकाकू की फूटी किस्मत के चलते बेल्जियम के फैंस जश्न मनाते-मनाते रह गए.
लुकाकू से फिर हुई दो बचकानी गलतियां
इस तरह मैच के 60वें मिनट में आसान गोल ना कर पाने के बाद लुकाकू की किस्मत यहीं नहीं बदली. मैच के अंतिम समय 87वें मिनट में लुकाकू ने गोल पोस्ट के बहुत ही करीब से शॉट लगाया मगर इस बार भी वह गेंद को गोल पोस्ट के अंदर नहीं भेज सके. इसके बाद मैच के अंतिम यानि 90वें मिनट में एक बार फिर से लुकाकू को गोल करने का गोल पोस्ट के पास से सुनहरा अवसर मिला मगर वह फिर से गोल नहीं कर सके और उनकी फूटी किस्मत के चलते बेल्जियम के फैंस मायूस होकर कतर के स्टेडियम से बाहर निकले. करो या मरो के मैच में बेल्जियम के स्टार खिलाड़ी लुकाकू ही विलेन बन गए और पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक जाने वाली बेल्जियम इस बार अपने तीन मैचों में एक हार और दो ड्रॉ से एक भी मैच नहीं जीत सकी और उसे बाहर होना पड़ा.
मैच में लगे कुल 29 शॉट्स मगर नहीं हुआ एक भी गोल
मैच की बात करें तो बेल्जियम की टीम ने कुल 16 शॉट्स लगाए और तीन टारगेट पर भी लगे मगर उन्हें एक भी गोल नहीं मिला. वहीं दूसरी तरफ पिछले 2018 वर्ल्ड कप की रनरअप रही क्रोएशिया ने मैच में 13 शॉट्स लगाए और वह भी गोल नहीं कर सकी. हालांकि इस गोलरहित ड्रॉ से क्रोएशिया को फायदा हुआ और उसने अगले राउंड ऑफ़ 16 में जगह बना ली.
ADVERTISEMENT