FIFA World Cup: गोल को लेकर अगर मेसी और एमबापे के बीच होता है टाई तो कौन जीतेगा गोल्डन बूट, इस तरह होगा फैसला

फ्रांस और अर्जेंटीना (France and Argentina) की टीम यहां फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

फ्रांस और अर्जेंटीना (France and Argentina) की टीम यहां फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लियोनेल मेसी का जहां ये आखिरी वर्ल्ड कप होने जा रहा है. वहीं दुनिया के तमाम फैंस यही चाहते हैं कि लेजेंड्री खिलाड़ी के कैबिनेट में एक वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी शामिल हो जाए. वहीं दूसरी तरफ फ्रांस की टीम बेहद मजबूत है और टीम के पास काफी धांसू लाइनअप है. लेकिन फ्रांस की टीम का डिफेंस सेमीफाइनल में मोरक्को के खिलाफ बेहद कमजोर नजर आया था. हालांकि इसके बावजूद टीम 2-0 से ये मुकाबला जीत गई.

 

गोल्डन बूट की तगड़ी रेस
टीम की तरफ से थियो हर्नांडीज और रंडल कोलो मौनी ने गोल किए और अरब टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया. हालांकि यहां टीम के स्टार खिलाड़ी किलियन एमबापे मोरक्को के खिलाफ गोल नहीं कर पाए. लेकिन इन सबके बीच अब गोल्ड बूट की रेस में एमबापे और मेसी का नाम सबसे ऊपर है. मेसी के नाम कुल 5 गोल हैं.

 

हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि फ्रांस और अर्जेंटीना के इन दोनों स्टार खिलाड़ियों में से अंत में किसके पास गोल्डन बूट का अवॉर्ड जाएगा. इस अवॉर्ड को जो भी जीतेगा फीफा वर्ल्ड कप 2022 उसी के नाम होगा. लियोनेल मेसी और किलियन एमबापे ने अब तक कुल 5-5 गोल ही किए हैं और दोनों के बीच ये टाई है. ऐसे में जो भी अपनी टीम के लिए फाइनल में गोल करेगा वही गोल्डन बूट का अवॉर्ड ले जाएगा. लेकिन अगर दोनों के बीच टाई होता है तो कौन इसे जीतेगा, चलिए जानते हैं सबकुछ.

 

जिसके नाम कम पेनल्टी वही जीतेगा अवॉर्ड
अगर दोनों के बीच टाई होता है तो यहां लियोनेल मेसी और किलियन एमबापे के बीच जिस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2022 में सबसे कम पेनल्टी लिए हैं अंत में उसी के नाम गोल्डन बूट का अवॉर्ड होगा. फिलहाल लियोनेल मेसी ने पेनल्टी की मदद से कुल 3 गोल किए हैं. जिसमें नीदरलैंड्स, क्रोएशिया और सऊदी अरब की टीम शामिल है. जबकि एमबापे के सभी गोल आउटफील्ड से आए हैं. वहीं दोनों खिलाड़ियों का असिस्ट भी देखा जाएगा. ऐसे में ये साफ है कि अगर टाई हुआ तो ये गोल्डन बूट एमबापे के नाम होगा. लेकिन अगर मेसी फाइनल में गोल करते हैं और एमबापे फाइनल में गोल से चूक जाते हैं तो ये अवॉर्ड मेसी ले जाएंगे.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share