CAFA Nations Cup 2025: भारतीय फुटबॉल टीम का धमाका, अपने से 54 रैंक ऊपर वाले ओमान को पहली बार हराया, हासिल किया तीसरा स्थान

CAFA Nations Cup 2025: भारत ने एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 से मुकाबला बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में ओमान को 3-2 से मात दी. भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कमाल के बचाव किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

indian football team

Story Highlights:

खालिद जमील के हेड कोच बनने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने पहले ही टूर्नामेंट में कमाल किया.

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 133वें पायदान पर है.

भारतीय फुटबॉल टीम ने CAFA Nations Cup 2025 में कमाल कर दिया. उसने तीसरे स्थान के मुकाबले में ओमान को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा दिया. भारत ने पहली बार ओमान को फुटबॉल में हराया है. नए कोच खालिद जमील के कार्यकाल में उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस टूर्नामेंट से कार्यकाल शुरू किया और भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई. भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 133वें नंबर की टीम है जबकि ओमान 79वें पायदान पर है. ऐसे में भारत ने अपने 54 रैंक ऊपर वाली टीम को मात दी. 

Asia Cup 2025: बुमराह नहीं यह भारतीय गेंदबाज है T20I में पाकिस्तान का काल, लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, फिर करेगा कमाल!

ताजिकिस्तान में खेले गए टूर्नामेंट में भारत और ओमान दोनों एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी 1-1 से बराबर रहे. ओमान के अल यहमदी ने 55वें मिनट में गोल कर बढ़त बनाई. इसके बाद भारत के उदांता सिंह ने 80वें मिनट में हेडर के जरिए बराबरी हासिल कराई. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच गया लेकिन दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही.

भारत-ओमान मैच के पेनल्टी शूट आउट में क्या हुआ

 

पेनल्टी शूट आउट में भारत की तरफ से लालियानजुआला छांगटे और राहुल भेके ने पहले दो मौकों में गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. तीसरे मौके में जितिन एमएस ने भी गोल किया. चौथी कोशिश में उदांता सिंह और पांचवीं में अनवर अली चूक गए. लेकिन भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अल सादी, अल काबी के पहले दो शॉट्स बचाते हुए भारत को 2-0 से आगे रखा. इसके बाद ओमान की तरफ से पेनल्टी में अल रुशैदी और अल गुसैनी ने गोल किए. जिससे स्कोर लाइन 3-2 हो गई. गुरप्रीत ने अल अहमदी का शॉट बचाकर भारत को जीत दिला दी.

भारत का CAFA Nations Cup 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन

 

भारत और ओमान दोनों अपने-अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में तीसरे स्थान के मुकाबले के लिए जगह बनाई. भारत ने इस मुकाबले से पहले ओमान के सामने साल 2000 के बाद से छह मैच गंवाए. दोनों आखिरी बार मार्च 2021 में भिड़े थे तब 1-1 से मैच ड्रॉ रहा था. भारत ने CAFA Nations Cup 2025 में अपने पहले ही मुकाबले में ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था. इसके बाद ईरान से उसे 3-0 से हार मिली थी. अफगानिस्तान के साथ उसका मैच ड्रॉ रहा. बेहतर गोल अंतर के चलते भारतीय टीम तीसरे स्थान के मैच के लिए गई.

Duleep Trophy 2025: सेंट्रल जोन में फाइनल से पहले चार बदलाव, इस वजह से रजत पाटीदार की टीम से बाहर हुए ये सूरमा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share