CAFA Nations Cup 2025 के लिए भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा 25 अगस्त को हुई. हेड कोच खालिद जमील के कार्यभार संभालने के बाद पहली बार टीम सेलेक्शन हुआ है. इसमें 23 खिलाड़ी चुने गए हैं. लेकिन दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री को बाहर रखा गया है. नए फॉरवर्ड्स को मौका देने के लिए यह फैसला किया गया. वहीं लिस्टन कोलेको, मनवीर सिंह और सुभाशीष बोस को उनके क्लब्स ने रिलीज नहीं किया जिसकी वजह से वे भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. टीम के ऐलान से पहले 29 खिलाड़ियों का एक कैंप रखा गया था. यह कैंप 1 अगस्त से शुरू हुआ था.
ADVERTISEMENT
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की वापसी हुई है. भारतीय टीम CAFA Nations Cup 2025 में ताजिकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान का सामना करेगी. यह मुकाबले क्रमश: 29 अगस्त, 1 और 4 सितंबर को खेले जाएंगे. भारत ग्रुप बी का हिस्सा है. इस टूर्नामेंट में हरेक ग्रुप से दो टीमें आगे जाएंगी और प्लेऑफ में खेलेंगी. यह मुकाबले 8 सितंबर से खेले जाने हैं.
खालिद जमील का पहला असाइनमेंट
जमील का यह बतौर हेड कोच भारतीय टीम के साथ पहला असाइनमेंट है. उनके सामने टीम को एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स में जिंदा रखने की पहली चुनौती होगी. अभी भारत ने दो मैच खेले हैं और एक ही अंक उसके पास है. वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे है. जमील भारतीय टीम से जुड़ने से पहले आईएसएल क्लब जमशेदपुर एफसी के साथ काम कर रहे थे.
CAFA Nations Cup 2025 की भारतीय फुटबॉल टीम
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, ऋतिक तिवारी.
डिफेंडर: राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, हिंगथनमाविया राल्ते, मुहम्मद उवई.
मिडफील्डर: निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजाम, दानिश फारूक भट, जैक्सन सिंह, बोरिस सिंह, आशिक कुरुनियन, उदांता सिंह, नाओरेम महेश सिं.
फॉरवर्ड: इरफान यदवाड, मनवीर सिंह (जूनियर), जितिन एमएस, लालियानजुआला चांगटे, विक्रम प्रताप सिंह.
मुख्य कोच: खालिद जमील.
भारत में खेलेगी लियोनल मैसी की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, सामने आई तारीख और वेन्यू
ADVERTISEMENT