क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगले महीने भारत में खेलेंगे मैच! एफसी गोवा के खिलाफ एशिया चैंपियंस लीग 2 के मुकाबले के लिए स्‍क्‍वॉड में शामिल

एएफसी चैंपियंस लीग 2 के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अल नस्र के स्‍क्‍वॉड में शामिल किया है. अल नस्र की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आएगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

एफसी गोवा के खिलाफ एएफसी चैंपियंस लीग 2 में अल नस्र का मुकाबला.

22 अक्‍टूबर को भारत में खेलेगी अल नस्र की टीम

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अक्टूबर में एफसी गोवा के खिलाफ एएफसी चैंपियंस लीग 2 मुकाबले में खेलने के लिए भारत आ सकते हैं. अल नस्र ने रोनाल्डो के साथ-साथ वर्ल्‍ड फुटबॉल के कई अन्य बड़े सितारों को भी अपने एएफसी चैंपियंस लीग 2 के लिए अपने स्‍क्‍वॉड में शामिल किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सऊदी प्रो लीग क्लब ने सादियो माने, किंग्सले कोमन और जोआओ फेलिक्स जैसे 12 विदेशी खिलाड़ियों को रजिस्‍टर्ड किया है.

Asia Cup 2025: शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत टीम इंडिया के इन प्‍लेयर्स ने दिया ब्रोंको टेस्ट, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले कोच ने फिटनेस को लेकर जानें क्‍या कहा?

इन 12 खिलाड़ियों में से स्पेन के एमेरिक लापोर्टे एथलेटिक क्लब में ट्रांसफर के बाद टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे. एफसी गोवा को रोनाल्डो की अल नस्र के साथ अल ज़वरा (इराक) और एफसी इस्तिकोल (ताजिकिस्तान) के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है.

22 अक्‍टूबर को रोनाल्‍डो की टीम से मुकाबला

भारतीय टीम बुधवार 17 सितंबर को फतोर्दा के नेहरू स्टेडियम में अल ज़वरा की मेजबानी करेगी. वे एक अक्टूबर को इस्तिकोल से खेलेंगे, जबकि रोनाल्डो की अल नस्र 22 अक्टूबर को भारत में खेलेगी. हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि रोनाल्डो अक्टूबर में भारत आएंगे या नहीं, क्‍योंकि पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि स्‍क्‍वॉड में होने के बावजूद वह ज़्यादातर ACL2 मैच नहीं खेलते. पिछले साल रोनाल्डो टूर्नामेंट में घर से बाहर सिर्फ एक ही मैच खेले थे.

इंटरनेशनल टूर्नामेंट के इतिहास में रिकॉर्ड गोल करने वाले रोनाल्डो ने हाल में सऊदी अरब के क्लब के साथ अपना कॉन्‍ट्रेक्‍ट बढ़ाया है. 26 जून को अल नस्र क्लब छोड़ने की अटकलों के बीच रोनाल्डो ने इस क्लब के साथ अपने कॉन्‍ट्रेक्‍ट की घोषणा की. उस समय ऐसी खबरें थीं कि वह मेजर लीग सॉकर में शामिल होंगे, जहां लियोनेल मेसी भी खेलते हैं. हालांकि उन्होंने अपने कॉन्‍ट्रेक्‍ट को दो साल और यानी 2027 तक बढ़ाकर अफवाहों पर विराम लगा दिया. पिछले महीने भारत के एफसी गोवा ने मौजूदा ओमानी चैंपियन अल सीब क्लब पर 2-1 से जीत के साथ एएफसी चैंपियंस लीग दो 2025-26 के ग्रुप चरण में अपनी जगह पक्की की थी. 

'उन्‍होंने मुझे सिखाया कि...', शुभमन गिल का खुलासा, बताया विराट कोहली ने कैसे संवारा उनका खेल?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share