हाकिम जियेक और युसुफ एन-नेसरी के दो शानदार गोल की मदद से 22वीं रैंक वाली मोरक्को की टीम ने बड़ा करिश्मा कर डाला. मोरक्को ने ग्रुप एफ के अपने अंतिम मैच में कनाडा को 2-1 से हराकर अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के अगले दौर यानि राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. मोरक्को की टीम ने इससे पहले साल 1986 फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर में जगह बनाई थी. जिसके 36 साल बाद इस टीम ने बड़ा करिश्मा किया और ग्रुप स्टेज में बेल्जियम जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद कनाडा को रौंद कर अगले दौर में बिना हारे 7 अंक लेकर टॉप पर रहते हुए जगह बनाई है. वहीं कनाडा की टीम इस मैच से पहले ही फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी थी. उसके लिए ये मैच महज एक औपचारिकता था. जिसमें भी उसे जीत नहीं मिली.
ADVERTISEMENT
पहला हाफ
कतर के अल थुमामा स्टेडियम में जैसे ही किकऑफ हुआ मोरक्को के खिलाड़ियों ने 36 साल बाद खेलने वाली कनाडा के खिलाफ मैच के चौथे मिनट में ही गोल से खाता खोल दिया. मोरक्को के हाकिम जियेक ने चौथे मिनट में गोल पोस्ट के बॉटम राइट कॉर्नर पर शानदार शॉट मारा गोलकीपर को चकमा दे डाला. इस तरह 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद मोरक्को ने दबाव बनाए रखा और फिर 23वें मिनट में मैच का दूसरा गोल कर डाला. इस बार मोरक्को के लिए युसुफ एन-नेसरी ने जलवा दिखाया और शानदार गोल दाग डाला.
मोरक्को ने किया आत्मघाती गोल
इस तरह दो गोल से पिछड़ने वाली कनाडा कोई गोल कर पाती उससे पहले ही मोरक्को की टीम से बड़ी गलती हुई और उसके खिलाड़ी ने कनाडा को गिफ्ट में एक गोल दे डाला. मैच के 40वें मिनट में मोरक्को के नईफ अगुएर्ड आत्मघाती गोल कर बैठे. जिससे कनाडा की टीम को बिना कुछ किए पहले हाफ में एक गोल मिल गया. इस तरह पहला हाफ 2-1 पर समाप्त हुआ.
दूसरे हाफ में नहीं हुआ एक भी गोल
वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी कनाडा के सामने जब मोरक्को की टीम दूसरी बार मैदान में उतरी तो फिर से उसने कनाडा को घेरना शुरू किया. हालांकि इस बार कनाडा के डिफेंस ने मजबूत नजारा पेश किया और वह मोरक्को को गोल नहीं करने दे रहे थे. हालांकि मोरक्को मैच में पहले ही 2-1 से आगे चल रही थी तो उसने कनाडाई खिलाड़ियों को गोल करने भी नहीं दिया. इस तरह मैच की अंतिम सीटी तक दोंनो टीमों के खिलाड़ियों द्वार भरसक प्रयास के बावजूद कोई गोल नहीं हुआ और मोरक्को ने 2-1 की जीत से अगले दौर में जगह बना डाली. पूरे मैच के दौरान मोरक्को ने जहां 6 शॉट्स लगाए तो दो टारगेट पर लगे और उन्हें गोल भी मिला. वहीं कनाडा की टीम ने 5 शॉट्स लगाए मगर उनका एक भी शॉट टारगेट पर नहीं था.
ADVERTISEMENT