मैच के बीच बड़ा हादसा, स्‍टेडियम में अचानक गिरी बिजली, एक खिलाड़ी की मौत, खौफनाक मंजर का Video हुआ वायरल

फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई, जबकि रेफरी समेत कई खिलाड़ी बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं.

Profile

SportsTak

फुटबॉल मैच के दौरान गिरी बिजली

फुटबॉल मैच के दौरान गिरी बिजली

Highlights:

फुटबॉल मैच के दौरान आकाश से गिरी बिजली

बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत

खेल के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो अंदर तक हिला के रख देती है. अब अंदर तक झकझोर देने वाली घटना फुटबॉल के मैदान पर घटी. जहां मैच के बीच में आकाशीय बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई और रेफरी समेत काफी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला पेरू के चिलका शहर का है, यहां दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा (Juventud Bellavista) और फैमिलिया चोका (Familia Chocca) के बीच मैच चल रहा था.

पहले हाफ तक जुवेंटड बेलाविस्टा ने मैच में 2-0 से बढ़त बना रखी थी. इसी दौरान मौसम ज्यादा खराब हो गया तो रेफरी ने गेम रोक दिया. साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा गया. रेफरी के आदेश के बाद खिलाड़ी मैदान से बाहर जा ही रहे होते हैं, तभी अचानक  आकाश से आफत टूट पड़ी. आकाश से बिजली 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा (Jose Hugo de la Cruz Mesa) पर गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई.

 

बिजली गिरने से रेफरी समेत 5 खिलाड़ी भी जमीन पर गिर गए. इस हादसे में 40 साल के गोलकीपर हुआन चोका गंभीर रूप से झुलस गए. बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरे प्लेयर्स में से 1-2 उठने की भी कोशिश की. इन सभी घायल खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.  इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


फरवरी में भी मैच के दौरान गिरी थी बिजली

मैच के दौरान बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत की यह घटना पहली नहीं है. इस साल के शुरुआत में भी ऐसी घटना हुई थी. फरवरी में इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिर गई थी. उस वक्‍त बिजली गिरने से 35 साल के सेप्टन राहराजा की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share