लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे पर मची अफरा-तफरी, सिर्फ 10 मिनट ही मैदान में रहे दिग्गज, तो फैंस ने फेंकी बोतलें, जानें पूरा मामला

लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान विवेकानंद युवा भारती साल्ट लेक स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई. मेसी मैदान पर सिर्फ 10–15 मिनट ही मौजूद रहे, जिससे फैंस नाराज हो गए और बोतलें फेंकने लगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Salt Lake Stadium in Kolkata Lionel Messi

लियोनेल मेसी सिर्फ 10 मिनट ही स्टेडियम में रुके. (Photo- ITG)

Story Highlights:

Lionel Messi on Kolkata Tour : लियोनल मेसी कोलकाता से निकले हैदराबाद

Lionel Messi on Kolkata Tour : मैदान में सिर्फ 10–15 मिनट ही मौजूद रहे मेसी

Lionel Messi on Kolkata Tour : लियोनल मेसी के कोलकाता कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. शनिवार को तड़के सुबह ढाई बजे मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, तभी से फैंस की भीड़ उनके पीछे चलने लगी. इसके बाद मेसी होटल गए और फिर वे कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती साल्ट लेक स्टेडियम में नजर आए. लेकिन मेसी जब मैदान पर केवल 10 से 15 मिनट ही रुके और फैंस को उनके दीदार सही से न मिला, तो हंगामा मच गया और फैंस ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दी. मैदान में अफरा-तफरी मची और इसके वीडियो भी सामने आए हैं.

लियोनल मेसी से कौन-कौन मिला ?

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम ने कोलकाता में मुलाकात की. इसके बाद सौरव गांगुली और ममता बनर्जी ने भी मेसी से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सामने आईं. लेकिन जब मेसी मैदान में गए तो वहां की सुरक्षा व्यवस्था से फैंस नाराज नजर आए और उन्होंने कुर्सियां तोड़ना तथा बोतलें फेंकना शुरू कर दिया.

मेसी के जल्दी जाने से क्यों भड़क उठे फैंस ?

मेसी की एक झलक पाने के लिए विवेकानंद युवा भारती साल्ट लेक स्टेडियम में आए फैंस निराश हो गए. मेसी इस स्टेडियम में सुरक्षा गार्डों से घिरे रहे, जिसके चलते फैंस उन्हें ठीक से नहीं देख पाए और करीब 10 मिनट तक ही मैदान में टिककर वापस चले गए. इसके बाद फैंस का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने मैदान में हंगामा काट दिया.

मेसी अब कौन से शहर के लिए रवाना हुए ?

मेसी मैदान से बाहर निकलकर तुरंत कोलकाता एयरपोर्ट गए और हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां उनका अगला कार्यक्रम होना है. मेसी हैदराबाद में सात-सात खिलाड़ियों का फुटबॉल मैच शाम को सात बजे उप्पल स्टेडियम में खेलेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात के बाद नुमाइश मैच भी खेला जाएगा. इसके अलावा मेसी 14 दिसंबर को मुंबई और 15 दिसंबर को दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

Year Ender 2025 : रोहित-विराट सहित किन-किन खिलड़ियों ने लिया संन्यास, देखें लिस्ट

IPL में पैसों की बारिश! 2008 से 2025 तक हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share