भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इस वजह से छोड़ा पद

हरेंद्र सिंह ने यानेक शॉपमैन के इस्तीफे के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच का पद संभाला था. उनके कार्यकाल में टीम जूझती हुई दिखाई दी. प्रो लीग में 16 में से दो में ही जीत मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

harendra singh

Story Highlights:

हरेंद्र सिंह पहले भारतीय जूनियर हॉकी टीम के हेड कोच रह चुके हैं.

हॉकी इंडिया ने कहा कि हरेंद्र सिंह के रिप्लेसमेंट का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच हरेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने निजी वजहों से यह फैसला किया. हरेंद्र सिंह ने बताया कि निजी वजहों के चलते वे आगे भारतीय टीम के साथ नहीं रह पाएंगे. बताया जाता है कि उन्होंने ईमेल भेजकर हॉकी इंडिया को जानकारी दी. कहा जा रहा है कि नेदरलैंड्स की शोर्ड मारिन की हेड कोच के रूप में वापसी हो सकती है. 2021 टोक्यो ओलिंपिक में जब भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी तब वे ही हेड कोच थी. उन्होंने अगस्त 2021 में इस्तीफा दे दिया था.

Women’s Asia Cup Hockey 2025: भारत को फाइनल में चीन ने 4-1 से हराया, खिताब और वर्ल्ड कप टिकट का सपना टूटा

हरेंद्र सिंह ने अप्रैल 2024 में भारतीय महिला टीम के साथ काम संभाला था. इससे पहले वे अमेरिका की पुरुष हॉकी टीम के साथ थे. हरेंद्र 2016 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं. यानेक शॉपमैन के इस्तीफे के बाद उन्हें भारतीय महिला टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन पिछले एक साल में निराशाजनक रहा है. प्रो लीग 2024-25 में टीम 16 में से दो ही मैच जीत सकी. इसकी वजह से वह अगले सीजन के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. साथ ही उसे एशिया कप 2025 के फाइनल में भी हार मिली थी. इससे वर्ल्ड कप में सीधे दाखिले की उम्मीद टूट गई.

हरेंद्र सिंह ने इस्तीफा देते हुए क्या कहा

 

हरेंद्र सिंह ने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा, 'भारतीय महिला हॉकी टीम को कोचिंग देना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा है. यह मेरे करियर का एक प्रमुख आकर्षण रहा है. व्यक्तिगत कारणों से मुझे यह पद छोड़ना पड़ रहा है, लेकिन मेरा दिल हमेशा इस असाधारण टीम और उनकी निरंतर सफलता के साथ रहेगा. मैं हॉकी इंडिया के साथ अपनी यात्रा को हमेशा संजोकर रखूंगा और भारतीय हॉकी को सफलता के शिखर पर ले जाने की उनकी कोशिशों का समर्थन करता रहूंगा.'

हॉकी इंडिया के प्रेसीडेंट दिलीप टिर्की ने हरेंद्र को भविष्य के शुभकामनाएं दीं और भारतीय टीम के साथ काम करने पर शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि उनके रिप्लेसमेंट का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.

हार्दिक की वापसी की तारीख आई सामने, इस मुकाबले से फिर क्रिकेट मैदान पर दिखेंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share