हॉकी इंडिया ने इस महीने के आखिर में तमिलनाडु में होने वाले एफआईएच जूनियर वर्ल्ड कप के लिए शुक्रवार को 20 सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है. ड्रैग-फ्लिकर रोहित को टीम की कमान सौंपी गई है. दिग्गज पीआर श्रीजेश की कोचिंग में अभ्यास कर रही भारतीय टीम को 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले वर्ल्ड कप में पूल बी में चिली, स्विट्जरलैंड और ओमान के साथ रखा गया है. पाकिस्तान के सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर हटने के बाद ओमान को वर्ल्ड कप में शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
बुमराह ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन किया ढेर, फाइफर लेकर उड़ाया गर्दा
कोच श्रीजेश ने बयान में कहा कि हमने काफी जांच परख कर टीम का चयन किया है. इसके ज्यादातर खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है. उन्होंने कहा कि चयन के मानदंडों में उनकी शारीरिक क्षमता, कौशल और टीम-प्ले शामिल थे. हमने हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी मानसिक क्षमता पर दिया.
स्टार खिलाड़ी बाहर
भारतीय टीम की कमान डिफेंडर रोहित संभालेंगे, जिन्होंने हाल ही में मलेशिया में हुए सुल्तान जोहोर कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम ने सिल्वर मेडल जीता था. बिक्रमजीत सिंह और प्रिंसदीप सिंह गोलकीपर के रूप में टीम में चुने गए हैं. भारतीय जूनियर टीम को हालांकि अरिजीत सिंह हुंदल जैसे अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलेगी, जो कंधे की चोट के कारण विश्व कप नहीं खेल पायेंगे.
इंटरनेशनल मैचों में अच्छा अनुभव
श्रीजेश ने कहा कि जूनियर वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान हमें इंटरनेशनल मैचों में अच्छा अनुभव मिला है. हमने सीनियर भारतीय टीम के साथ भी कई मैच खेले हैं क्योंकि हम बेंगलुरु स्थित साई के एक ही परिसर में हैं. उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी अपने सीनियर साथियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है.कुल मिलाकर हम घरेलू दर्शकों के सामने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
भारतीय जूनियर टीम
गोलकीपर: बिक्रमजीत सिंह, प्रिंसदीप सिंह
डिफेंडर: रोहित, आमिर अली, अनमोल एक्का, रवनीत सिंह, तालेम प्रियोबार्ता, सुनील पलाक्षप्पा बेन्नूर, शारदानंद तिवारी.
मिडफील्डर: अंकित पाल, रोहित कुल्लू, एड्रोहित एक्का, थौनाओजाम इंगलेम्बा लुवांग, मनमीत सिंह, रोशन कुजूर.
फॉरवर्ड: सौरभ आनंद कुशवाह, अर्शदीप सिंह, अजीत यादव, गुरजोत सिंह, दिलराज सिंह.
कुलदीप शादी के लिए छोड़ेंगे टीम इंडिया का साथ! BCCI से मांगी छुट्टी
ADVERTISEMENT










