World Cup के ऐतिहासिक फाइनल में भारत की एंट्री, साउथ अफ्रीका को रौंदकर किया धमाका, जानें खिताबी मुकाबले में किससे होगी टक्‍कर

FIH Hockey5s World Cup Final : भारत और नेदरलैंड्स की टीम के बीच एफआईएच हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप का पहला ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

Profile

किरण सिंह

भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

Highlights:

FIH Hockey5s World Cup के पहले एडिशन के फाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को पीटा

भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिया है. साउथ अफ्रीका को रौंदकर भारत ने पहले एफआईएच हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप (FIH Hockey5s World Cup) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल में शनिवार देर रात को भारत का सामना नेदरलैंड्स से होगा. भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक सेमीफाइनल में 6-3 से हराया. भारत और नेदरलैंड्स की टीम हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप के इतिहास की पहली दो फाइनलिस्‍ट टीमें हैं. अक्षता अबासो ढेकाले (सातवें मिनट), मारियाना कुजूर (11वें), मुमताज खान (21वें), रुतुजा दादासो पिसल (23वें), ज्योति छत्री (25वें) और अजीमा कुजूर (26वें) ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए गोल दागे. 

 

साउथ अफ्रीका के लिए टेशॉन डी ला रे (पांचवें), कप्तान टोनी मार्क्स (आठवें) और डिर्की चेम्बरलेन (29वें) ने गोल किए. साउथ अफ्रीका ने पहले हाफ में काफी डिफेंसिव शुरुआत की, लेकिन गोल करने का पहला मौका भी उसे ही मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर रजनी इतिमारपू काफी सतर्क थी.  साउथ अफ्रीका की डी ला रे के करीबी रिवर्स शार्ट से टीम ने शुरुआत में बढ़त बना ली थी, लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर नहीं रह सकी और अक्षता साउथ अफ्रीका की गोलकीपर ग्रेस कोचराने को छकाते हुए ताकतवर शॉट से भारत को 1-1 की बराबरी पर कर दिया. 

 

 

 

मुमताज के गोल से भारत को बढ़त

कप्तान टोनी ने गोल कर साउथ अफ्रीका को फिर बढ़त दिला दी, लेकिन मारियाना के गोल से भारत फिर बराबरी पर था. दूसरे हाफ में साउथ अफ्रीका ने तेज शरुआत की, जिससे भारतीय गोलकीपर फिर से काफी सतर्क हो गयीं. मुमताज के गोल से भारत ने पहली बार मैच में बढ़त बनाई. फिर रूतुजा ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए गोल किया. साउथ अफ्रीका की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. खेल खत्म होने में पांच मिनट बचे थे कि ज्योति ने साउथ अफ्रीकी गोलकीपर को कोई मौका नहीं देते हुए गोल कर दिया. अजीमा ने गोल कर स्कोर 6-2 किया. हूटर से ठीक एक मिनट पहले साउथ अफ्रीका के लिए चेम्बरलेन ने सांत्वना गोल दागा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Australian Open 2024 Live Streaming: 43 साल के रोहन बोपन्‍ना का मेडन ऑस्‍ट्रेलियन ओपन फाइनल कब और कहां देखें? यहां जानें हर एक डिटेल

बड़ी खबर: भारत में खेले जाएंगे दो और World Cup, ICC इवेंट के शेड्यूल का हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

Under-19 World Cup : एक दिन में दो बड़े उलटफेर, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को धोया तो नेपाल ने अफगानिस्तान को हराकर किया बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share