बड़ी खबर: भारत में खेले जाएंगे दो और World Cup, ICC इवेंट के शेड्यूल का हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

बड़ी खबर:  भारत में खेले जाएंगे दो और World Cup, ICC इवेंट के शेड्यूल का हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स
भारत ने पिछले साल मैंस वनडे वर्ल्‍ड कप की भी मेजबानी की थी

Highlights:

भारत women's ODI World Cup 2025 की मेजबानी करेगा

men's T20 World Cup 2026 की मेजबानी भारत श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा

ICC events 2024-2027 schedule: पिछले साल ही भारत ने वनडे वर्ल्‍ड कप  की मेजबानी की थी, जिसमें भारत फाइनल में पहुंचा था. फाइनल में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत में खेले गए वर्ल्‍ड कप की चर्चा पूरी दुनिया में हुई. मैनेजमेंट से लेकर मेहमाननवाजी तक प्‍लेयर्स देखते रह गए.  भारत एक बार फिर वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है. आईसीसी इवेंट 2024-2027 के शेड्यूल के अनुसार भारत में दो और वर्ल्‍ड कप खेले जाएंगे. 2024 से 2027 के बीच कुल 13 आईसीसी इवेंट खेले जाएंगे. इस साल मैंस और विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप होगा.

 

भारत में अगले साल अक्‍टूबर- नवंबर के बीच विमंस वर्ल्‍ड कप खेला जाएगा. इसके बाद साल 2026 में भारत श्रीलंका के साथ मिलकर मैंस टी20 वर्ल्‍ड कप की भी मेजबानी करेगा. आईसीसी शेड्यूल के अनुसार इन 13 इवेंट्स में पाकिस्‍तान को मैंस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है. वहीं नामीबिया भी दो वर्ल्‍ड कप होस्‍ट करेगा. 2026 में मैंस अंडर 19 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी नामीबिया जिम्‍बाब्‍वे के साथ मिलकर करेगा. जबकि 2027 मैंस वर्ल्‍ड कप की मेजबानी वो साउथ अफ्रीका और जिम्‍बाब्‍वे के साथ संयुक्‍त रूप से करेगा. नेपाल भी बांग्‍लादेश के साथ मिलकर 2027 में विमंस अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करने की तैयारी करेगा. 

 

इवेंटसालसमयजगह
मैंस टी20 वर्ल्‍ड कप2024जूनवेस्‍टइंडीज और यूएसए
विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप2024अक्‍टूबर/नवंबरबांग्‍लादेश
विमंस अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप2025जनवरीमलेशिया
वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल2025जूनइंग्‍लैंड
मैंस चैंपियंस ट्रॉफी2025फरवरीपाकिस्‍तान
विमंस वर्ल्‍ड कप2025अक्‍टूबर/नवंबरभारत
मैंस अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप2026जनवरीनामीबिया और जिम्‍बाब्‍वे
विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप2026जूनइंग्‍लैंड
मैंस टी20 वर्ल्‍ड कप2026अक्‍टूबर/नवंबरभारत और श्रीलंका
विमंस अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप2027जनवरीबांग्‍लादेश और नेपाल 
वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल2027जूनइंग्‍लैंड
विमंस टी20 चैंपियंस ट्रॉफी2027फरवरीश्रीलंका
मैंस वनडे वर्ल्‍ड कप2027अक्‍टूबर/नवंबर साउथ अफ्रीका,नामीबिया और जिम्‍बाब्‍वे


 

ये भी पढ़ें :- 

Under-19 World Cup : एक दिन में दो बड़े उलटफेर, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को धोया तो नेपाल ने अफगानिस्तान को हराकर किया बाहर

AUS vs WI : डेब्यू मैच में पहला टेस्ट विकेट लेते ही झूमा वेस्टइंडीज का गेंदबाज, मैदान में बेजोड़ कलाबाजी से ये क्या कर डाला? देखें Video

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ नहीं है शतक जड़ने का मलाल, विस्फोटक जवाब देते हुए कहा - मेरी सोच...