हरमनप्रीत सिंह की टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के अपने आखिरी पूल स्टेज मैच में पाकिस्तान को 2-1 हरा दिया है. इसी के साथ भारत अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में शान से पहुंचा. ये भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है. इससे पहले भारत ने चीन, जापान, मलेशिया और साउथ कोरिया को हराया था. हरमनप्रीत की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली थी.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का आखिरी पूल मैच नॉकआउट से पहले उसके पास अपनी तैयारियों को परखने का मौका था, जहां हरमनप्रीत की टीम को कड़ी चुनौती मिली और शुरुआत में पिछड़ भी गई, मगर इसके बावजूद टीम ने मुकाबले में जबरदस्त वापसी करके जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही भारत पूल में अपने पांचों मैच जीतकर कुल 15 अंक के साथ टॉप पर रही. वहीं पाकिस्तान की मैचों में ये पहली हार है. पाकिस्तान दो जीत, दो ड्रॉ और एक हार के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.
भारत की जीत के असली हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह बने. उन्होंने दो गोल किए. वहीं पाकिस्तान के लिए इकलौता गोल अहमद नदीम ने किया. इस मुकाबले में दोनों के बीच कड़ी टक्कर चली. पहले क्वार्टर के सातवें मिनट में ही अहमद नदीम ने गोल दागकर भारत पर बढ़त बनाई, मगर भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान की इस बढ़त को ज्यादा देर तक रहने नहीं दिया. इसके छह मिनट बाद ही हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर बराबर कर दिया.
पाकिस्तान का हर वार नाकाम
दूसरा क्वार्टर भी भारत के नाम रहा. 19वें मिनट में भारतीय कप्तान ने एक और गोल करके टीम को बढ़त दिला दी, जिसे भारत ने आखिरी मिनट तक बरकरार रखा. आखिरी दो क्वार्टर ने पाकिस्तान ने स्कोर की बराबरी के लिए पूरी जान लगा दी थी, मगर भारत ने पाकिस्तान के हर वार को नाकाम कर दिया और लगातार 5वीं जीत हासिल कर ली. राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टॉप चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें :-