India vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2024: पाकिस्‍तान को पीटकर शान से सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, हरमनप्रीत की सेना ने जड़ा जीत का 'पंच'

India vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2024: भारत ने पाकिस्‍तान को पूल स्‍टेज में हरा दिया है. इसी के साथ अजेय रहते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 

Profile

किरण सिंह

भारत की शानदार जीत

भारत की शानदार जीत

Highlights:

भारत की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 5वीं जीत

भारत ने पाकिस्‍तान को हराया

हरमनप्रीत सिंह की टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के अपने आखिरी पूल स्‍टेज मैच में पाकिस्‍तान को 2-1 हरा दिया है. इसी के साथ भारत अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में शान से पहुंचा. ये भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है. इससे पहले भारत ने चीन, जापान, मलेशिया और साउथ कोरिया को हराया था. हरमनप्रीत की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्‍की कर ली थी.

 

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत का आखिरी पूल मैच नॉकआउट से पहले उसके पास अपनी तैयारियों को परखने का मौका था, जहां हरमनप्रीत की टीम को कड़ी चुनौती मिली और शुरुआत में पिछड़ भी गई, मगर इसके बावजूद टीम ने मुकाबले में जबरदस्‍त वापसी करके जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही भारत पूल में अपने पांचों मैच जीतकर कुल 15 अंक के साथ टॉप पर रही. वहीं पाकिस्‍तान की मैचों में ये पहली हार है. पाकिस्‍तान दो जीत, दो ड्रॉ और एक हार के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.  

 

भारत की जीत के असली हीरो कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह बने. उन्‍होंने दो गोल किए. वहीं पाकिस्‍तान के लिए इकलौता गोल अहमद नदीम ने किया. इस मुकाबले में दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर चली.  पहले क्‍वार्टर के सातवें मिनट में ही अहमद नदीम ने गोल दागकर भारत पर बढ़त बनाई, मगर भारतीय कप्‍तान ने पाकिस्‍तान की इस बढ़त को ज्‍यादा देर तक रहने नहीं दिया. इसके छह मिनट बाद ही हरमनप्रीत ने पेनल्‍टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्‍कोर बराबर कर दिया. 

 

पाकिस्‍तान का हर वार नाकाम

 

दूसरा क्‍वार्टर भी भारत के नाम रहा. 19वें मिनट में भारतीय कप्‍तान ने एक और गोल करके टीम को बढ़त दिला दी, जिसे भारत ने आखिरी मिनट तक बरकरार रखा. आखिरी दो क्‍वार्टर ने पाकिस्‍तान ने स्‍कोर की बराबरी के लिए पूरी जान लगा दी थी, मगर भारत ने पाकिस्‍तान के हर वार को नाकाम कर दिया और लगातार 5वीं जीत हासिल कर ली.  राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टॉप चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Diamond League Finals 2024: पेरिस ओलिंपिक के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अरशद नदीम क्‍या नीरज चोपड़ा के खिलाफ जैवलिन फाइनल में लेंगे हिस्‍सा?

'श्रेयस अय्यर खुद को विराट कोहली समझ रहा है तो...', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय फैंस से माफ़ी मांगते हुए जानिए क्यों कहा ऐसा ?

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! इस बल्लेबाज से नहीं बन रहे रन, पिछली 3 पारियों से जारी फ्लॉप शो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share