भारतीय सुपरस्टार नीरज चोपड़ा शनिवार को दूसरी बार डायमंड लीग की ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. डायमंड लीग 2024 का फाइनल ब्रसेल्स में खेला जा रहा है, जहां हर किसी की नजर मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा पर होगी. डायमंड लीग के विनर को डायमंड ट्रॉफी, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड और 30,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा.
पिछले साल याकूब वडलेज ने 84.24 मीटर के थ्रो के साथ खिताब जीता था, जबकि नीरज चोपड़ा पिछले एडिशन में 83.80 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. नीरज ने साल 2022 में डायमंड लीग का खिताब जीता था. उनकी नजर अपने दूसरे खिताब पर है. वडलेज और नीरज दोनों 16 और 14 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद इस एडिशन में भी एक्शन में होंगे.
हालांकि इस फाइनल में भारत के नीरज और पेरिस ओलिंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. जैवलिन थ्रो में पिछले कुछ सालों से दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. कभी नीरज बाजी मारते हैं तो कभी अरशद नदीम. पेरिस ओलिंपिक में भी जहां अरशद ने गोल्ड जीता था तो नीरज को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था. ऐसे में ओलिंपिक फाइनल के बाद डायमंड लीग फाइनल में दोनों के बीच मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी, जो टूट गई है.
फाइनल का हिस्सा नहीं हैं नदीम
दरअसल अरशद नदीम फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वे डायमंड लीग की ओवरऑल रैंकिंग में पांच अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. पेरिस में ओलिंपिक चैंपियन बनने के बाद से नदीम ने किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है.
मेंस जैवलिन थ्रो फाइनल एंट्री लिस्ट
- एंडरसन पीटर्स - ग्रेनेडा
- जूलियन वेबर - जर्मनी
- याकूब वडलेज - चेक गणराज्य
- नीरज चोपड़ा - भारत
- एंड्रियन मार्डेरे - मोल्दोवा
- रॉड्रिक जेनकी डीन - जापान
- आर्थर फेल्फनर - यूक्रेन
ये भी पढ़ें :-