'पूड़ी, डोसा, मुर्ग मलाई चिकन', नए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल ने टीम इंडिया के जुड़ते ही बताई भारतीय खाने की अपनी लिस्‍ट, Video

'पूड़ी, डोसा, मुर्ग मलाई चिकन', नए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल ने टीम इंडिया के जुड़ते ही बताई भारतीय खाने की अपनी लिस्‍ट, Video
चेन्‍नई में टीम के साथ मॉर्ने मॉर्केल

Highlights:

मॉर्ने मॉर्केल चेन्‍नई में टीम इंडिया से जुड़े

मॉर्केल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच हैं

टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले चेन्‍नई में टीम से जुड़ गए हैं. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम का घरेलू सीजन भी शुरू हो जाएगा. टीम ने चेन्‍नई में अपने घरेलू सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी है. पहले प्रैक्टिस सेशन में मॉर्केल भी भारतीय कैंप में नजर आए. टीम इंडिया से जुड़ते ही उन्‍होंने भारतीय खाने की अपनी लिस्‍ट का खुलासा किया. 

 

साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज तेज गेंदबाज मॉर्केल ने उन भारतीय व्यंजनों के बारे में खुलासा किया, जो उन्हें काफी पसंद हैं. बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मॉर्केल ने बताया कि उन्हें डोसा और मुर्ग मलाई चिकन खाना पसंद है. वीडियो में मॉर्केल ने भारतीय खाने को लेकर कहा-

 

मुझे थोड़ी पूड़ी पसंद है. नाश्ते में मुझे डोसा बहुत पसंद है. मुर्ग मलाई चिकन और नान ब्रेड, लेकिन मुझे लगता है कि एक कोच के तौर पर यह भी अहम है कि आपको हेल्‍दी खाना चाहिए और बाकी खिलाड़ी भी इसे फॉलो करेंगे.

 


गंभीर की पहली पसंद थे मॉर्केल

 

मॉर्केल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के रूप में हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद थे. उन्‍होंने गंभीर के साथ आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स में काम किया था. गंभीर ने भी मॉर्केल को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल करने का जोरदार समर्थन किया था.  साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने पारस म्‍हाम्ब्रे को रिप्‍लेस किया है. 

 

39 साल के मॉर्केल ने इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी इसी भूमिका में काम किया था. पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने 247 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया और 544 विकेट लिए. मॉर्केल ने इस दौरान खुलासा किया नियुक्ति की खबर मिलने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने पिता को फोन किया और इस खबर की जानकारी दी थी.

 

ये भी पढ़ें :- 

अविनाश साबले का बर्थडे पर टूटा सपना, सीजन के चौथे बेस्‍ट प्रदर्शन के बावजूद मेडन डायमंड लीग फाइनल में खिताब से चूके

ENG vs AUS: लिविंगस्‍टन के तूफान में उड़ा ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड ने दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज में की बराबरी

IND vs BAN, Virat Kohli : लंदन से सीधे चेन्नई आकर विराट कोहली ने नेट्स में 45 मिनट की दमदार बल्लेबाजी, बुमराह ने भी खोले हाथ, पहले दिन प्रैक्टिस सेशन में जानें क्या-क्या हुआ ?