नेशनल रिकॉर्ड होल्डर 3000 मीटर स्टीपलचेजर अविनाश साबले का अपने बर्थडे पर सपना टूट गया. वो अपने मेडन डायमंड लीग 2024 फाइनल में तिरंगा लहराने से चूक गए. बीते दिन पूरे 30 साल के हुए साबले अपने बर्थडे पर पूरे देश को डायमंड लीग के फाइनल में ऐतिहासिक जीत का तोहफा देना चाहते थे. उन्होंने फाइनल में पूरी जान लगा दी और सीजन का चौथा बेस्ट प्रदर्शन भी किया, मगर इसके बावजूद वो 10 एथलीट में सबसे पहले रेस पूरी नहीं कर पाए. साबले 9वें स्थान पर रहे. उन्होंने 8 मिनट 17.09 सैकंड के समय के साथ अपनी रेस पूरी की.
1.70 सैकंड से चूका ओलिंपिक चैंपियन
केन्या के अमोस सेरेम खिताब जीतने में सफल रहे. वहीं पेरिस ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट मोरक्को के सौफियान एल बक्काली दूसरे स्थान पर रहे. अमोस ने सौफियान को 1.70 सैकंड से पीछे छोड़ दिया. ट्यूनीशिया के मोहम्मद अमनी तीसरे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन के लिए कब तक जारी होगा रिटेंशन पॉलिसी का नया यम? सामने आई बड़ी अपडेट