Junior Hockey World Cup: भारत ने चिली को 7-0 से धोया, 5 खिलाड़ियों ने किए गोल, तूफानी अंदाज में शुरू किया अभियान

Junior Hockey World Cup 2025: भारतीय टीम ने जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में जीत के साथ आगाज किया. उसने चिली को बड़े आराम से हरा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Indian hockey team

Story Highlights:

भारत की टीम पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी.

भारत ने आखिरी तीन क्वार्टर में गोल किए.

भारत ने जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में जीत के साथ खाता खोला है. उसने पहले मुकाबले में चिली को 7-0 के बड़े अंतर से मात दी. रोशन खुजुर (16 व 21 मिनट) और दिलराज सिंह (25 व 34 मिनट) ने दो-दो गोल किए. वहीं अजीत यादव (35 मिनट), अनमोल इक्का (48 मिनट) और कप्तान रोहित (60 मिनट) ने एक-एक गोल किया. भारत का अब दूसरा मैच ओमान के साथ 29 नवंबर को है.

WPL 2026 का 9 जनवरी से आगाज, MI-RCB के बीच पहला मैच, देखिए फुल शेड्यूल

भारतीय टीम अंडर 21 कैटेगरी में दूसरी रैंक की टीम है. उसने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार ही खेल दिखाया. लेकिन भारतीय टीम चिली के खिलाफ पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर पाई. चिली के डिफेंडर्स मजबूती से डटे रहे और उन्होंने भारतीय फॉरवर्ड्स को कोई असर नहीं डालने दिया. पहले क्वार्टर के अंत में भारत के पास गोल करने का सुनहरा मौका था लेकिन पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान रोहित के शॉट को रोक लिया गया. इसके बाद रोशन (16वें और 21वें मिनट) ने दो मैदानी गोल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई. उन्होंने पहले मनमीत सिंह के सेटअप का फायदा लेते हुए गोल किया. एक दिन मिनट बाद मनमीत के पास मौका था लेकिन वह चूक गए. लेकिन कुछ मिनट बाद रोशन ने दो डिफेंडर्स और चिली के गोलकीपर को चकमा देकर गोल कर दिया. 

भारत ने आखिरी सैकेंड्स में गंवाए गोल के मौके

 

दिलराज (25वें और 34वें मिनट) ने भी इसके बाद दो गोल करके भारत को 4-0 से आगे कर दिया. उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के नाकाम रहने के बाद रिबाउंड पर गोल किया. उनका दूसरा गोल अंकित पाल के पास पर आया. एक मिनट बाद अजीत ने स्कोरशीट में अपना नाम लिखाया. अनमोल ने तीसरी पेनल्टी कॉर्नर को भुनाते हुए गोल किया. जब आखिरी 49 सैकेंड बचे थे तब भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और रोहित ने कोई गलती नहीं की. भारत को आखिरी सैकेंड्स में भी दो गोल मिले लेकिन इनका फायदा नहीं लिया जा सका.

वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की यंग टीम का ऐलान, रोहित को मिली कप्तानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share