PKL 10: यू मुंबा को हराकर पटना पाइरेट्स टॉप-4 में दाखिल, बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को धूल चटाई

PKL 10: पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स ने 10 फरवरी को कोलकाता में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले जीते और क्रमश: यू मुंबा व तेलुगु टाइटंस को मात दी.

Profile

Shakti Shekhawat

PKL 10 में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को बुरी तरह हराया.

PKL 10 में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को बुरी तरह हराया.

Highlights:

PKL 10: पटना पाइरेट्स अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गया.PKL 10: बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में पीछे हैं और प्लेऑफ में जाना मुश्किल लग रहा.

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में 10 फरवरी को पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को 44-23 के बड़े मार्जिन से हराकर टॉप-4 में जगह बना ली. वहीं बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 55-35 के अंतर से पीटा. हालांकि वह प्लेऑफ की रेस से बाहर है. लेकिन उसने इस जीत के जरिए घर में अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया. उसकी ओर से नितिन कुमार ने 13 तो मनिंदर सिंह ने आठ पॉइंट बटोरे.

 

दिन के पहले मुकाबले में पटना ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई. चौथे मिनट तक वह 3-1 से आगे थी. सुधाकर ने फिर डबल पॉइंट रेट से बढ़त को बढ़ा दिया. 11वें मिनट में खेल 9-6 से पटना के पक्ष में था. 14वें मिनट में बाबू एम ने आमिर मोहम्ममद जफरदानेश को टैकल करते हुए यू मुंबा को जोर का झटका दिया. अब उसके दो ही खिलाड़ी मैट पर थे. कुछ देर में ही पटना ने फायदा लिया और पहला ऑल आउट किया. हाफ टाइम तक पटना 19-10 से आगे थी.

 

दूसरे हाफ के पहले मिनट में कृष्ण ने दो पॉइंट लेकर पटना का दबदबा बनाए रखा. सचिन की कमाल की रेड से पटना को दूसरे ऑल आउट का मौका मिला. 35वें मिनट में यह काम हो गया और पटना 33-19 से आगे हो गई. आगे भी मुंबा को राहत नहीं मिली और उसे बड़ी हार झेलनी पड़ी.

 

बंगाल ने टाइटंस को बुरी तरह रौंदा

 

बंगाल ने कोलकाता में खेले गए मुकाबले में गजब का खेल दिखाया. एक दिन पहले मिली हार से उबरते हुए उसने पहले सात मिनट के अंदर टाइटंस को ऑल आउट कर दिया और 11-3 से बढ़त ले ली. शुरुआती मिनटों में मनिंदर का जादू देखने को मिला. उनके साथ ही नितिन कुमार ने भी टाइटंस को सांस नहीं लेने दी. इससे पहले हाफ में जब दो मिनट बचे थे तब दूसरा ऑल आउट देखने को मिला. हाफ टाइम में बंगाल 12 अंक से आगे थे.

 

एस विश्वास ने सुपर रेड के जरिए दूसरे हाफ में टाइटंस को झकझोर दिया और तीसरा ऑल आउट हो गया. इससे बंगाल की जीत तय हो गई लेकिन उसके खिलाड़ी पूरे रंग में थे. नितिन कुमार ने सुपर रेड से शंकर गदाई, मोहित और मिलाद जब्बारी को आउट कर टाइटंस को चौथी बार ऑल आउट किया. जब मैच में 10 सैकंड्स बचे थे तब टाइटंस ने पहली बार बंगाल को ऑल आउट किया लेकिन इससे केवल हार का अंतर कम हुआ. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: भारतीय कप्तान ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए साथियों को भेजा 6 शब्दों का मैसेज, जानिए क्या कहा
Paris 2024 Olympic Medals: पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले प्‍लेयर्स को मिलेगा एफिल टावर का टुकड़ा, जानिए पीछे की दिलचस्‍प कहानी
PKL 10: हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज और गुजरात जायंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को पीटा, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share