Pro Kabaddi League : हरियाणा स्टीलर्स ने जीत के 'चौके' से टॉप स्थान पर जमाए रखा कब्ज़ा, तमिल थलाइवाज और गुजरात को मिली हार

Pro Kabaddi League : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने लगातार चौथी जीत दर्ज की तो पुनेरी पल्टन ने लगातार दो मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को समाप्त किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

प्रो कबड्डी लीग के मैच के दौरान हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग के मैच के दौरान हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी

Story Highlights:

Pro Kabaddi League : हरियाणा स्टीलर्स ने लगाया जीत का चौका

Pro Kabaddi League : नंबर वन पायदान पर बरकरार हरियाणा स्टीलर्स

Pro Kabaddi League : तमिल और गुजरात की टीम को मिली हार

Pro Kabaddi League : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स का विजयक्रम जारी है. हरियाणा ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सीजन के 83वें मैच में तमिल थलाइवाज को 42-30 के स्कोर से हराया. ये 15 मैचों में हरियाणा की 12वीं और लगातार चौथी जीत है. इस जीत ने हरियाणा को शीर्ष पर और अधिक मजबूत कर दिया है.


हरियाणा की जीत में विनय (9), नवीन रावल और राहुल सेतपाल (6-6 अंक) औऱ शिवम पटारे की अहम भूमिका रही. थलाइवाज के लिए मोइन शफागी ने 11 अंक लिए. हरियाणा ने रेड में 16 के मुकाबले 23 और डिफेंस में 10 के मुकाबले 13 अंक लेकर अपना वर्चस्व स्थापित किया. हरियाणा की टीम में शुरू से अपना दबदबा बनाए रखा। वह हाफ टाइम तक 13-10 से आगे थी.

जीत की पटरी पर वापस लौटी पुनेरी पल्टन

पुनेरी पल्टन जिस जज्बे के लिए जानी जाती है, उसी का प्रदर्शन करते हुए उसने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 84वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 34-33 के स्कोर से हराते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. 

पल्टन ने तोड़ा हार का सिलसिला 


इसी के साथ पल्टन ने लगातार दो मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले तो भी तोड़ दिया. उसने 15 मैचों में सातवीं जीत हासिल की है जबकि लगातार दो जीत के बाद गुजरात फिर निराश हुए हैं. उसे गुमान सिंह के 16 अंकों के बावजूद 15 मैचों में नौवीं हार मिली. पल्टन के लिए आकाश शिंदे ने सुपर-10 लगाया.

ये भी पढ़ें: 

IND vs PM XI: इन खिलाड़ियों के साथ भारत खेलेगा पिंक बॉल टेस्ट, जानें कहां देख सकेंगे लाइव, यहां है पूरी जानकारी

Exclusive: अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह से पड़ती है डांट, कहा- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है फेवरेट तो रोहित- गिल नहीं इस खिलाड़ी की कप्तानी है पसंद
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share