Pro Kabaddi League: लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में दिल्ली की जीत, विशाल- नरेंद्र के धांसू प्रदर्शन से तमिल थलाइवाज ने बंगाल वॉरियर्स को रौंदा

Pro Kabaddi League: दबंग दिल्ली ने बेंगलुर बुल्स को 46-38 से हरा दिया. वहीं विशाल -नरेंदर के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

Profile

Neeraj Singh

तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी एक्शन में

तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी एक्शन में

Highlights:

Pro Kabaddi League: सीजन के 127वें मैच में दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 46-38 से हरा दिया

Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज ने पीकेएल के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में रविवार को कप्तान आशू मलिक के 17 पाइंट के दम पर दबंग दिल्ली ने जीत के साथ पीकेएल के 10वें सीजन में लीग चरण का समापन किया. दिल्ली ने इस सीजन के 127वें मैच में बेंगलुरु बुल्स को 46-38 से हराया. दबंग दिल्ली के लिए आशू मलिक ने 17 पाइंट, योगेश ने आठ और विशाल भारद्वाज ने सात पाइंट लिए. इसके अलावा बेंगलुरु के लिए सुशील ने 11 अंक बटोरे.  प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी दबंग दिल्ली की 22 मैचों में यह 13वीं जीत है और टीम 79 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. बेंगलुरु बुल्स को 21 मैचों में 12वीं हार का सामना करना पड़ा है.  

 

फिर छाए आशू मलिक


दबंग दिल्ली ने आशू मलिक की बदौलत शानदार शुरुआत की और पहले छह मिनट के अंदर ही बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट करके स्कोर को 10-3 का कर दिया. दिल्ली ने इसके बाद धीरे-धीरे अपनी लीड को और ज्यादा मजबूत करना शुरू कर दिया.  सातवें मिनट में आशू ने सुपर रेड करके स्कोर को 15-4 का कर दिया. दिल्ली की टीम ने इसके साथ ही 17-8 के साथ पहले 10 मिनट के खेल में नौ पाइंट की लीड कायम कर ली.  दिल्ली की टीम ने 11वें और फिर अगले ही मिनट में लगातार दो सुपर टैकल करके अपनी लीड को 21-10 का कर दिया. तीन मिनट बाद ही विशाल भारद्वाज ने अकेले ही सुपर टैकल करके दबंग के लिए पाइंट लेना जारी रखा.

 

15वें मिनट तक टीम के पास 12 अंकों की लीड हो चुकी थी और आशू मलिक की टीम ने इसे बरकरार रखते हुए ब्रेक पर जाने से पहले मैच पर अपनी पकड़ बना ली. दबंग दिल्ली ने 18वें और फिर 20वें मिनट में लगातार दो सुपर टैकल करके हाफ टाइम से पहले तक 28-16 की लीड कायम कर ली. दूसरे हाफ में लौटने के बाद दबंग दिल्ली के पास मैट पर केवल एक ही खिलाड़ी बचा था और वो ऑल आउट की कगार पर पहुंच चुकी थी, लेकिन अगली ही रेड में योगेश टैकल कर लिए गए और दिल्ली की टीम ऑल आउट हो गई.  इसके बाद आशू मलिक ने 21वें मिनट में सुपर रेड के साथ तीन पाइंट लिए और अपना 14वां सुपर-10 भी पूरा कर लिया. इसी बीच, मुकाबले के 26वें मिनट में सुशील ने सुपर रेड लगाकर एकसाथ चार अंक हासिल कर लिए और इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु बुल्स के लिए अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया.

 

 

 

बेंगलुरु बुल्स ने 26वें मिनट में दबंग दिल्ली को एक बार फिर से ऑल आउट कर दिया, जिससे दिल्ली की लीड घटकर चार पाइंट पर आ गई थी. मुकाबले के 30वें मिनट तक दबंग दिल्ली की टीम पांच पाइंट से आगे थी उसका स्कोर 36-31 का था.  बेंगलुरु बुल्स की टीम यहां से मुकाबले में काफी करीब आ चुकी थी, लेकिन दिल्ली ने फिर 35वें मिनट तक 38-34 का स्कोर कर लिया. अंतिम पांच मिनट के खेल में दबंग दिल्ली ने अपनी लीड को बरकरार रखा.  अंतिम मिनट में आशू मलिक ने एक और सुपर रेड लगाकर चार अंक हासिल कर लिए और इसके साथ ही दबंग दिल्ली ने 46-38 के स्कोर के साथ बेंगलुरु बुल्स को करारी शिकस्त दी.

 

तमिल थलाइवाज की बड़ी जीत

 

विशाल चहल और नरेंदर कंडोला के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है. विशाल के 19 और नरेंदर के 17 पाइंट के दम पर थलाइवाज की टीम ने रविवार को यहां ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेले गए 10वें सीजन के 126वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 74-37 से रौंद दिया. इस मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के एक मैच में सबसे अधिक अंक लेने का रिकॉर्ड बनाया. इसके  अलावा मैच में कुल 111 अंक लिए गए, जोकि पीकेएल के किसी एक मैच में सबसे अधिक पाइंट है. थलाइवाज ने इस मैच में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा सात बार विपक्षी टीम को ऑल आउट भी किया.

इसके साथ ही थलाइवाज ने एक यादगार जीत के साथ 10वें सीजन का समापन किया. तमिल थलाइवाज ने 22 मैचों में नौवीं जीत के साथ इस सीजन का समापन किया. बंगाल वॉरियर्स को ने 22 मैचों में 10 हार, नौ जीत और दो टाई के बाद 55 अंक लेकर इस सीजन को अलविदा कहा. इस सीजन में अपना आखिरी मैच खेलने उतरी तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स की टीम जीत के साथ सीजन का समापन करने के लिए उतरी. एक समय 4-4 की बराबरी करने के बाद थलाइवाज ने नरेंदर कंडोला के सुपर रेड के सहारे दो पाइंट की लीड बना ली. तमिल ने इसके बाद लगातार पाइंट लेते हुए बंगाल को ऑल आउट की ओर धकेल दिया. सातवें मिनट में बंगाल को सुपर टैकल करके खुद को ऑल आउट होने से बचा लिया. लेकिन अगले ही मिनट में थलाइवाज ने बंगाल को ऑल आउट कर दिया और स्कोर को 17-12 का कर दिया.

 

विशाल- नरेंद्र ने पलटा खेल


इसके बाद नरेंदर ने 15वें मिनट में एक और सुपर लगाकर थलाइवाज की बढ़त को पांच पाइंट का कर दिया और अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया. नरेंदर के अलावा विशाल ने भी पीकेएल में अपना पहला सुपर-10 लगा दिया. 21-15 के स्कोर के बाद थलाइवाज ने आगे भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. तमिल थलाइवाज ने नरेंदर के दम पर 20वें मिनट में भी बंगाल को ऑल आउट करके स्कोर को 27-18 तक पहुंचा दिया. थलाइवाज के लिए नरेंदर और विशाल ने पहले हाफ में ही अपना सुपर-10 पूरा कर लिया. इसके साथ ही तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ की समाप्ति तक 31-18 का स्कोर कर लिया.   दूसरे हाफ में भी थलाइवाज का धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा. बंगाल की टीम दूसरे हाफ के शुरू होते ही फिर से ऑल आउट हो गई और थलाइवाज का स्कोर 36-19 का हो गया. 25वें मिनट में विशाल चहल के एक और सुपर रेड के दम पर थलाइवाज ने मैच में 42-20 विशाल बढ़त बना ली. तमिल थलाइवाज ने फिर अगले ही मिनट में बंगाल को एक बार फिर से ऑल आउट करके स्कोर को 45-21 तक पहुंचा दिया.

 

नरेंदर और विशाल की जुगलबंदी की बदौलत थलाइवाज आज तूफानी प्रदर्शन कर रही थी और दोनों पाइंट्स की झड़ी लगा रहे थे. 30वें मिनट तक थलाइवाज की टीम के पास 29 पाइंट ही लीड हो चुकी थी और उसका स्कोर 51-22 का हो चुका था. थलाइवाज की टीम रेडिंग के साथ-साथ डिफेंस में भी लगातार पाइंट ले रही थी और इसी वजह से बंगाल की टीम एक बार फिर से ऑल आउट की कगार पर पहुंच चुकी थी. 36वें मिनट में थलाइवाज ने छठी बार बंगाल को ऑल आउट कर दिया और स्कोर को 64-26 तक पहुंचा दिया. पीकेएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने किसी टीम को छठी बार ऑल आउट किया है. मुकाबले में लगातार असहाय नजर आ रही बंगाल के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा था और टीम लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही थी. अंतिम मिनटों में हालांकि बंगाल ने दो रेड में चार पाइंट ले लिए. तमिल थलाइवाज ने इसके बाद अपने पाइंट को 70 तक पहुंचा दिया. पीकेएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 70 पाइंट के आंकड़े को हासिल किया है. अंतिम मिनटों में थलाइवाज की टीम ऑल आउट हो गई और इसके बावजूद उसने बंगाल वॉरियर्स को 74-37 से रौंद दिया.
 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें

Yashasvi Jaiswal रोहित शर्मा की वजह से नहीं तोड़ पाए पाकिस्तानी दिग्गज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या है कहानी

Yashasvi Jaiswal से इंग्लैंड के दिग्गज ने पूछा- कम उम्र में इतनी समझदारी कहां से लाए?, जवाब मिला- भारत में लड़ना...
Ben Stokes भारत से करारी शिकस्त मिलते ही DRS पर बरसे, मैच रेफरी से उलझे, बोले- क्रिकेट से खत्म कर दो यह नियम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share