यशस्वी जायसवाल ने 2023 में वेस्ट इंडीज दौरे से टेस्ट करियर शुरू किया था. अभी तक सात टेस्ट उनके नाम हैं लेकिन इनमें वे तीन शतक लगा चुके हैं और तीनों बार उनका स्कोर 150 प्लस का रहा. इनमें से दो दोहरे शतक हैं. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में अहम पारियां खेलीं. पहले मुकाबले में वे शतक से चूक गए थे लेकिन अगले दो टेस्ट में दो दोहरे शतक उड़ा दिए. इस तरह के खेल के बाद उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग और विनोद कांबली जैसे दिग्गजों से हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट भी उनके खेल से काफी प्रभावित हैं. वे यशस्वी की परिपक्वता के कायल हो गए.
नाइट ने राजकोट टेस्ट के बाद जायसवाल से पूछा कि वे 23 साल के हैं लेकिन जिस तरह से बड़ी पारियां खेलने की बात करते हैं और फिर वैसा खेल खेलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे किसी 32 साल के खिलाड़ी से बात हो रही हो. यह समझदारी उन्हें कहां से मिली. जायसवाल ने कहा कि भारत में आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. आपके सामने जो मौके हैं उनका पूरा फायदा लेना होता है. जायसवाल ने कहा,
आप देखेंगे कि भारत में जब आप बड़े होते हैं तब हरेक चीज के लिए लड़ना होता है. अगर बस भी पकड़नी है तो पूरा जोर लगाना पड़ेगा. अगर ट्रेन या ऑटो भी पकड़ना है तो ऐसा ही करना होता है. मैं अपने बचपन से ऐसा कर रहा हूं. मुझे पता है कि हरेक पारी कितनी जरूरी होती है. इसलिए मैं हरेक पारी और सेशन में मेहनत करता हूं क्योंकि वह मेरे और टीम के लिए अहम है. देश के लिए खेलना मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन है. इसलिए मैं जब भी खेलता हूं तो 100 फीसदी देता हूं और एन्जॉय करता हूं.
IND vs ENG Test में जायसवाल का जलवा
जायसवाल भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे 500 से ऊपर रन बना चुके हैं. उनके बाद इंग्लैंड के बेन डकेट का नाम आता है. लेकिन इन दोनों के बीच 257 रन का अंतर है. अभी तक इस सीरीज में जायसवाल 22 छक्के उड़ा चुके हैं. यह भी सबसे ज्यादा हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो बल्लेबाज हैं वे केवल चार-चार छक्के लगा पाए हैं.
ये भी पढ़ें