India WTC points Table: टीम इंडिया इंग्लैंड को 434 रन से रौंदने के बाद भी नहीं बन पाई नंबर 1, इस टीम से रह गई पीछे, जानिए कैसे

India WTC points Table: टीम इंडिया इंग्लैंड को 434 रन से रौंदने के बाद भी नहीं बन पाई नंबर 1, इस टीम से रह गई पीछे, जानिए कैसे
भारत ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे टेस्ट में मात दी.

Highlights:

भारतीय टीम लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी हुई है.

भारत ने पिछले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले हैं लेकिन वह विजेता नहीं बन पाया.

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन के बड़े अंतर से मात दी. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जीत के साथ मेजबान टीम पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई. इस जीत का फायदा भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी हुआ. टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में अब दूसरे नंबर पर है. उसने सात मैचों में चौथी जीत हासिल की. इससे उसके पास 50 पॉइंट है और 59.52 पर्सेंटेज पॉइंट है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान से आगे है. इंग्लैंड को भारत से हार के चलते काफी नुकसान हुआ है. यह टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर है.

 

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अभी न्यूजीलैंड पहले, भारत दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे, बांग्लादेश चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर हैं. कीवी टीम ने वर्तमान साइकल में चार टेस्ट खेले हैं और इनमें से तीन जीते हैं. उसे एक हार मिली है. उसके पास 75 पर्सेंटेज पॉइंट हैं. यह भारत से काफी ज्यादा है. न्यूजीलैंड की तुलना में भारत ने सात टेस्ट खेले हैं. इनमें से उसे दो में शिकस्त मिली है. इसी वजह से न्यूजीलैंड भारत से आगे रहते हुए टॉप पर है. हालांकि टिम साउदी की कप्तानी वाली टीम की अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया से है जहां उसके सामने मुश्किल चुनौती रहेगी.

 

भारत के पास टॉप पर जाने का मौका

 

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 10 टेस्ट खेले हैं और छह जीते व तीन हारे हैं. उसके 55 पर्सेंटेज पॉइंट है. वह तीसरे नंबर पर है. उसे वेस्ट इंडीज के हाथों दूसरे टेस्ट में हार से जोर का झटका लगा. हालांकि न्यूजीलैंड सीरीज से वह पूरे 120 अंक लेना चाहेगा. वहीं भारतीय टीम को अभी इंग्लैंड से दो टेस्ट खेलने हैं. इन दोनों को जीतने पर वह उसके पास टॉप पर पहुंचने का सुनहरा मौका रहेगा. इसके जरिए वह लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी.

 

इंग्लैंड अंक तालिका में फिसड्डी

 

इंग्लैंड की बात करें तो उसने अभी तक आठ टेस्ट खेले हैं और तीन जीते व चार गंवाए. उसके पास 21.88 पर्सेंटेज पॉइंट हैं. इंग्लिश टीम को 19 पॉइंट स्लो ओवर रेट के चलते भी गंवाने पड़े हैं. भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट में उसे जीत नहीं मिलती है तो उसके डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने के रास्ते बंद हो सकते हैं. अभी उससे नीचे केवल श्रीलंका है जिसने दो टेस्ट खेले हैं और दोनों ही गंवा दिए. 

 

ये भी पढे़ं

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में चार सौ के ज्यादा के अंतर से मारी बाजी, टेस्ट में यह हैं भारत की 5 सबसे बड़ी जीत
IND vs ENG: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की कुटाई के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को क्या मैसेज दिया? मैच के बाद किया खुलासा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल लगातार 2 दोहरे शतक के बावजूद क्यों नहीं बन पा रहे प्लेयर ऑफ द मैच?