भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट टेस्ट बड़े आराम से जीत लिया. हालांकि इंग्लैंड की पहली पारी में जब बेन डकेट तूफानी गति से रन जुटा रहे थे तब लग रहा था कि टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है. लेकिन मैच के चौथे दिन जब नतीजा आया तब ऐसा कुछ नहीं दिखा. भारत ने 434 रन से टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि इंग्लिश बल्लेबाजों के बैजबॉल रवैये का सामना करने के लिए उनकी तरफ से गेंदबाजों को क्या मैसेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों से शांत रहने को कहा गया था. डकेट ने 153 रन की आतिशी पारी खेली थी. लेकिन भारतीय बॉलर्स ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को चार विकेट पर 260 के स्कोर से 319 रन पर ढेर कर दिया.
रोहित ने कहा, जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो यह दो या तीन दिन नहीं खेला जाता. हम खेल को पांच दिन तक ले जाने की अहमियत को समझते हैं. ईमानदारी से कहूं तो वे अच्छा खेले और उन्होंने कुछ कमाल के शॉट लगाए. उन्होंने हम पर थोड़ा दबाव बनाया लेकिन बॉलिंग की बात करें तो हमारी स्क्वॉड में क्लास है. निश्चित रूप से संदेश साफ था कि शांत रहना है क्योंकि जब इस तरह की चीजें होती हैं तब आप जो करना चाहते हैं उससे भटक जाते हैं. लेकिन जिस तरह से हमने अगले दिन वापसी की उस पर हमें गर्व है. जो बात हुई उस पर डटे रहे और जब ऐसा होता है तब देखना मजेदार रहता है.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल बने नए सिक्सर किंग, रोहित शर्मा-बेन स्टोक्स जैसे नामों को एक झटके में छोड़ा पीछे
IND vs ENG: बेन स्टोक्स को अब भी सीरीज जीत का भरोसा, कहा- किसी और से फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ ये लोग मायने रखते हैं
IND vs ENG: '600 चेज कर लेंगे, भारत डरा हुआ', रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने कैसे लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड के बड़बोलेपन की उड़ाई धज्जियां