IND vs ENG: बेन स्टोक्स को अब भी सीरीज जीत का भरोसा, कहा- किसी और से फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ ये लोग मायने रखते हैं

IND vs ENG: बेन स्टोक्स को अब भी सीरीज जीत का भरोसा, कहा- किसी और से फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ ये लोग मायने रखते हैं
बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड पर पहली बार टेस्ट सीरीज हारने का खतरा है.

Highlights:

इंग्लैंड को हैदराबाद में जीत मिली थी लेकिन विशाखापतनम और राजकोट टेस्ट गंवा दिया.

इंग्लैंड को राजकोट में 434 रन से हार मिली जो टेस्ट में रनों के लिहाज से उसकी दूसरी सबसे बड़ी शिकस्त है.

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरे मुकाबले में हार मिली. इस शिकस्त ने इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को निराश किया है लेकिन वे अभी भी सीरीज में वापसी को लेकर भरोसा रखते हैं. राजकोट में 434 रन की करारी हार के बाद उन्होंने कहा कि टीम के पास वापसी का जबरदस्त मौका है. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ली थी. लेकिन इसके बाद विशाखापतनम और राजकोट में उसे हार मिली जिससे वह सीरीज 1-2 से पीछे है. राजकोट में उसके सामने जीत के लिए 557 रन की चुनौती रखी गई थी. लेकिन मेहमान टीम 122 रन पर ही सरेंडर कर बैठी.

 

स्टोक्स ने तीसरा टेस्ट गंवाने के बाद कहा कि लोग उनकी टीम के खेलने के तरीके पर क्या सोचते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी ही अहमियत रखते हैं. स्टोक्स ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, 'हरेक शख्स के पास अपना नजरिया है और ओपिनियन है. हमारे लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग मतलब रखते हैं. हम सीरीज में 1-2 से पीछे हैं और यह वापसी करके सीरीज जीतने के लिए जोरदार मौका है. हम इस मुकाबले को पीछे छोड़ेंगे और हम जानते हैं कि हमें सीरीज जीतने के लिए अगर दो मुकाबले अपने नाम करने होंगे. हमारा ध्यान इसी बात पर है.'

 

 

भारत ने कमजोर होते हुए भी इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

 

भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले सवाल उठ रहे थे कि इंग्लैंड का बैजबॉल (आक्रामक बैटिंग) अंदाज यहां कैसे कामयाब होगा. लेकिन इंग्लिश टीम ने हैदराबाद टेस्ट जीतकर उम्मीदें जगाई थीं. मगर अगले दो टेस्ट में जिस तरह से उसे हार मिली है उससे इंग्लिश टीम गहरे दबाव में है. राजकोट टेस्ट में पहली पारी में बेन डकेट की बैटिंग के अलावा अंग्रेज खिलाड़ी भारत की चुनौती के सामने टिक तक नहीं पाए. उसके गेंदबाज भी किसी तरह की समस्या खड़ी नहीं कर सके. भारत ने ये दोनों टेस्ट ऐसे समय में जीते हैं जब विराट कोहली सीरीज से बाहर हैं जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोटिल हैं. आर अश्विन दूसरे टेस्ट में घर जाने के लिए मजबूर हुए तो रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे. इन दोनों ही टेस्ट में भारत ने लक्ष्य का बचाव किया. स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्क्लम के आने के बाद से इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा कर जीत की नई कहानियां लिख रही थीं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: यशस्वी-सरफराज खेल छोड़ ड्रेसिंग रूम जाने लगे तो रोहित शर्मा ने हड़काया, वापस बैटिंग को भेजा, देखिए Video
IND vs ENG: यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक ठोकने के बाद सीनियर्स के बारे में दिया बड़ा बयान, कप्तान रोहित पर भी किया कमेंट
IND vs ENG: '600 चेज कर लेंगे, भारत डरा हुआ', रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने कैसे लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड के बड़बोलेपन की उड़ाई धज्जियां