IND vs ENG: '600 चेज कर लेंगे, भारत डरा हुआ', रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने कैसे लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड के बड़बोलेपन की उड़ाई धज्जियां

IND vs ENG: '600 चेज कर लेंगे, भारत डरा हुआ', रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने कैसे लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड के बड़बोलेपन की उड़ाई धज्जियां
ओली पोप का कैच लेने के बाद कुलदीप यादव और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ जश्‍न मनाते रोहित शर्मा

Highlights:

Ind vs ENG: भारत ने राजकोट टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 434 रन से हराया

Rajkot Test: भारत ने राजकोट में इंग्‍लैंड की उड़ाई धज्जियां

Ind vs ENG, 3rd Test: भारत ने राजकोट टेस्‍ट में सिर्फ इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां ही नहीं उड़ाई, बल्कि इंग्‍लैंड के बड़बोलेपन की भी धज्जियां उड़ा दी. भारत ने राजकोट टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 557 रन का पह‍ाड़ जैसा लक्ष्‍य दिया था. जिसके बाद तीसरा टेस्‍ट 434 रन से जीत लिया. पहली पारी में 126 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने चार विकेट पर 430 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके बाद इंग्‍लैंड की आखिरी पारी को 122 रन पर समेट दिया. भारत ने बैटिंग और फिर बॉलिंग से इंग्‍लैंड को उसके बड़बोलेपन का जवाब दिया.

 

राजकोट में जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में भी 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्‍लैंड ने जीता था, जिसके बाद विशाखापतनम में भारत ने सीरीज में बराबरी की और उसी के बाद से इंग्‍लैंड की हवाई बातें शुरू हो गई थी. जेम्‍स एंडरसन ने दूसरे टेस्‍ट के दौरान कहा- 

 

अगर भारत 600 रन से भी आगे होता है तो वो उसे हासिल कर लेंगे.

 

हालांकि एंडरसन के इस बयान के बाद इंग्‍लैंड विशाखापतनम में 600 तो दूर 399 रन का टारगेट भी हासिल नहीं कर पाया और 106 रन से हार गया था. इतना ही राजकोट टेस्‍ट के तीसरे बेन डकेट (Ben Duckett ) ने कहा था कि भारत टारगेट को लेकर सावधान था. डकेट ने तो यहां तक कहा था-

 

 उनकी टीम ने भारतीय प्‍लेयर्स को आक्रामक बैटिंग करने के लिए प्रेरित किया. 

 

उन्‍होंने जायसवाल की तारीफ करते हुए चुटकी लेने के अंदाज में कहा था- 

 

वह उभरते हुए सुपरस्टार की तरह दिखते हैं, दुर्भाग्य से वो इस समय बहुत अच्छी लय में है. उनका खराब समय (लय) आने वाला है. उन्‍होंने कहा कि 300 रन से ज्‍यादा बनाने पर भी भारत ने नाइटवॉचमैन भेजा, जो दिखाता है कि भारतीय टीम उनसे डरी हुई है.

 

 

जायसवाल ने ठोका दोहरा शतक

डकेट के इस बयान के बाद तो यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने चौथे दिन अकेले ही इंग्लिश गेंदबाजों को कूट दिया और वो इंग्‍लैंड के लिए डरावना सपना बन गए. जायसवाल ने 236 गेंदों में नॉटआउट 214 रन ठोके.  वहीं इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का राजकोट टेस्‍ट के दूसरे दिन कहना था-

 

 बेन डकेट की बैटिंग से भारत डर गया था और डकेट की बैटिंग ने भारत को बार -बार फील्डिंग बदलने के लिए मजबूर कर दिया था. 

 

बैजबॉल की बजाय छाया जैसबॉल

 

डकेट ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे. एक तरफ जहां इंग्लिश टीम बड़बोलेपन बयान देकर टीम इंडिया को उकसाने की कोशिश कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ भारतीय प्‍लेयर्स शांत रहे और सिर्फ खेल पर ध्‍यान दिया. जायसवाल ने इंग्‍लैंड ने बैजबॉल को जैसबॉल से जवाब दिया और लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोका. सरफराज खान ने अपने डेब्‍यू मैच की दोनों पारी में फिफ्टी लगाई. 

 

जडेजा और सिराज का कमाल

राजकोट टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया. इतना ही नहीं आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह के बल्‍ले से भी रन निकले. दूसरी तरफ इंग्‍लैंड की टीम अपनी जिस आक्रामक बल्‍लेबाजी पर उछल रही थी, उसे तो आखिरी पारी में रवींद्र जडेजा ने ही ढहा दिया. जडेजा ने 41 रन पर पांच विकेट लिए. जबकि मोहम्‍मद सिराज ने पहली पारी में 84 रन पर 4 विकेट लिए थे. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: भारत ने 434 रन से तोड़ा बैजबॉल का गुरूर, जायसवाल-जडेजा के दम पर 92 साल में टीम इंडिया की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत

IND vs ENG: यशस्वी-सरफराज खेल छोड़ ड्रेसिंग रूम जाने लगे तो रोहित शर्मा ने हड़काया, वापस बैटिंग को भेजा, देखिए Video
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्ट में पूरा किया खास दोहरा शतक, अबतक सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने हासिल किया यह मुकाम