Pro Kabaddi League : देवांक (17), अयान (13) और डिफेंडर शुभम शिंदे (7) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 85वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 54-29 के अंतर से हराते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पटना की यह 14 मैचों में आठवीं जीत है. दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स को 15 मैचों में 13वीं हार मिली. बुल्स के लिए परदीप नरवाल ने सुपर रेड के साथ 8 और जयभगवान ने 9 अंक लिए जबकि डिफेंस से लकी ने चार और नितिन ने 3 अंक लिए. बुल्स ने निराशाजनक खेल दिखाया. वह तीन बार आलआउट हुए और उनके रेडर 34 के मुकाबले सिर्फ 18 अंक ले सके.
जयपुर ने दर्ज की जीत
जयपुर पिंक पैंथर्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 86वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 41-28 से हराते हुए अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. जयपुर की यह 15 मैचों में आठवीं जीत है जबकि टाइटंस को 15 मैचों में छठी हार मिली है.
जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (12), अर्जुन देसवाल (11) की अहम भूमिका रही. टाइटंस को विजय मलिक के 17 अंक के बावजूद हार मिली. इसका कारण यह रहा कि वह तीन बार आलआउट हुई और उसका डिफेंस 12 के मुकाबले सिर्फ सात अंक ले सका.
ये भी पढ़ें :-