WTC Points Table Updated : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. इस बीच साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को अपने घर में पहले टेस्ट मैच में 233 रनों से हराकर भारत के WTC फाइनल जाने की राह में रोड़ा पैदा कर दिया है. साउथ अफ्रीका की जीत से WTC फाइनल के समीकरणों में बड़ा बदलाव हुआ और अब टीम इंडिया के लिए एक अलग सिरदर्द पैदा हो गया है. जिससे उसे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बड़ा कमाल करना होगा.
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए डरबन के मैदान में होने वाले पहले टेस्ट मैच में मार्को यानसन ने दोनों पारी मिलाकर कुल 11 विकेट झटके. जिससे साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से बुरी तरह हराया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका को बड़ा फायदा हुआ वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गई है. साउथ अफ्रीका के नाम नौ मैचों में पांच जीत और तीन हार से कुल 59.63 जीत प्रतिशत हो गया है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 57.69 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है. वहीं टीम इंडिया 61.11 जीत प्रतिशत के साथ अभी टॉप पर काबिज है.
साउथ अफ्रीका की जीत के बाद भारत के बदले समीकरण
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने उसके घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-0 से जीतना अभी भी मुश्किल नजर आ रहा है. भारत को इसके लिए बाकी चार में से तीन टेस्ट मैच और जीतने होंगे. जबकि एक भी हारना नहीं होगा. जिससे टीम इंडिया के रास्ते में कोई नहीं आ सकेगा और वह सीधे WTC फाइनल में चली जाएगी. लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने बड़ा दावा ठोका है. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के सामने 3-1 से जीतती है और साउथ अफ्रीका बाकी तीन टेस्ट मैच अपने घर में जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगी और भारत व साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में 3-2 से नहीं बनेगा काम
टीम इंडिया अगर 3-2 से ऑस्ट्रेलिया में जीतती है और साउथ अफ्रीका बाकी तीन टेस्ट जीत लेती है. इस सूरत में ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर के बाद श्रीलंका के सामने दोनों टेस्ट मैच जीत लेती है. तब भारत से आगे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया निकल सकती हैं. जिससे इन दोनों टीमों के बीच फाइनल हो सकता है.
साउथ अफ्रीका को बाकी तीन मैच किससे खेलने हैं ?
साउथ अफ्रीका की WTC फाइनल की राह आसान नजर आ रही है. उसे सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच श्रीलंका के सामने अपने घर में खेलना है. जबकि इसके बाद अपने ही घर में पाकिस्तान की टेस्ट टीम को दो मैचों की सीरीज में मात देना होगा. साउथ अफ्रीका में एशियन टीम के लिए टेस्ट सीरीज जीतना बहुत ही मुश्किल है. इस लिहाज से साउथ अफ्रीका अगर बाकी तीन टेस्ट जीत लेती है तो वह WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इस सूरत में भारत या ऑस्ट्रेलिया में कोई दूसरी टीम खेलते हुए नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-