प्रो कबड्डी लीग: टाई पर छूटा यू मुंबा और तमिल थलाइवाज का रोमांचक मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स की यूपी योद्धाज पर जीत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बंगलुरु. प्रो कबड्डी लीग का यू मुंबा और तमिल थलाइवाज का तीसरा मैच टाई पर जाकर खत्‍म हुआ. सोमवार को खेला गया ये मुकाबला 30-30 के स्‍कोर पर जाकर रुका. पूर्व चैंपियन यू मुंबा के लिए वी. अजित कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में खेले गए शुरुआती दोनों मैचों में यू मुंबा को एक में हार मिली थी जबकि एक में टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. एक अन्य मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को 32-29 से हराया. जयपुर की तरफ से युवा रेडर अर्जुन देशवाल ने 11 अंक जबकि कप्तान दीपक हुड्डा ने नौ अंक बनाए.

 

अजित के 15 अंक 
जहां तक तमिल थलाइवाज और यू मुंबा के बीच इस मुकाबले की बात है तो रेडर अजित कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अजित ने मैच में 15 अंक बनाये जिससे लंबे समय तक पिछड़ने के बावजूद यू मुंबा मैच टाई कराने में सफल रहा. थलाइवाज की टीम ने इस मैच में अंतिम क्षणों में गलती की लेकिन वह इस सत्र में दूसरी बार मैच टाई करा गया. दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था. इससे पहले यू मुंबा को एक मैच में हार और एक में जीत मिली थी जबकि थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था. दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

 

मुंबई को किया ऑलआउट
अभिषेक सिंह ने यू मुंबा के लिए पहले ही रेड में अंक लिया लेकिन तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबई को ऑलआउट करके 10-2 की बढ़त बना दी. इसके बाद भी थलाइवाज ने बढ़त मजबूत करनी जारी रखी लेकिन अजित कुमार ने उन पर दबाव बनाया. उन्होंने सुपर रेड से चार अंक बनाए और मुंबई ने जल्द ही थलाइवाज को ऑलआउट करके अंतर कम कर दिया.

 

आखिरी पलों में टाई पर खत्‍म हुआ मुकाबला 
मध्यांतर तक थलाइवाज 17-14 से बढ़त पर था. थलाइवाज ने इसके बाद भी आक्रामक रवैया बनाए रखा. उसकी तरफ से भवानी राजपूत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. आखिरी क्षणों में मुकाबला काफी रोमांचक बन गया था. मुंबई एक समय एक अंक की बढ़त पर था लेकिन थलाइवाज ने आखिर में अंक बनाकर मैच टाई करा दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share