Pro Kabaddi League 11: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 6 पाइंट्स से हराया वहीं गुजरात पर भारी पड़ी तमिल थलाइवाज

हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स पर जीत दर्ज कर प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई है. जबकि दूसरी ओवर तमिल थलाइवाज को आखिरकार जीत मिली और टीम ने गुजरात को मात दी.

Profile

SportsTak

प्रो कबड्डी लीग के दौरान हरियाणा और पटना के खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग के दौरान हरियाणा और पटना के खिलाड़ी

Highlights:

हरियाणा ने पटना पाइरेट्स को हरा दिया

तमिल थलाइवाज को गुजरात जायंट्स ने मात दी

हरियाणा स्टीलर्स ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेटस को हराकर प्लेआफ की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा लिया है. प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 96वें मैच में हरियाणा ने पटना को 42-36 के अंतर से हराया. इस जीत के साथ हरियाणा ने शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. 16 मैचों में 13वीं जीत हासिल करने वाली हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने 11, मोहम्मदरेजा शादलू ने 9 और संजय ने 5 अंक लिए जबकि 16 मैचों में छठी हार झेलने वाली पटना के लिए देवांक ने 13 अंक लिए. देवांक को हालांकि रेफरी से बहस करने पर पीला कार्ड मिला. इसी तरह का कोच हरियाणा के कोच मनप्रीत सिंह को भी मिला. 

हरियाणा को अच्छी शुरुआत का मिला फायदा


बहरहाल, हरियाणा ने अच्छी शुरुआत करते हुए सात मिनट में ही पटना को आलआउट की ओर धकेल दिया था लेकिन पटना ने सुपर टैकल के साथ स्कोर 7-7 कर दिया. फिर देवांक ने जयदीप को आउट कर पटना को लीड दिला दी. 10 मिनट के बाद पटना 8-7 से आगे थे.  ब्रेक के बाद नवदीप ने शिवम को लपक हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया. हरियाणा ने हालांकि इस स्थिति से खुद को निकाल स्कोर 9-9 कर लिया. इस बीच विनय ने अंकित को बाहर कर पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया. पटना ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर 11-10 की लीड ले ली. 

ब्रेक के बाद पटना ने शादलू को सुपर टैकल कर 19-16 कर दिया. इस दौरान देवांक ने सीजन में 200 रेड पाइंट्स पूरे किए. देवांक ने इसके बाद मल्टी पाइंट रेड के साथ पटना को 23-17 से आगे कर दिया लेकिन शिवम ने सुपर रेड के साथ हरियाणा की वापसी करा दी लेकिन 25-25 के स्कोर पर देवांक ने सुपर रेड के साथ पटना को 28-25 से आगे कर दिया. हरियाणा की टीम यही नहीं रुकी एक और सुपर टैकल के साथ 30-29 की लीड ले ली. हालांकि इस दौरान कोच मनप्रीत को येलो कार्ड मिला. इससे बेखबर हरियाणा ने पटना को आलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर 37-30 की लीड ले ली. इसके बाद 42-30 के स्कोर पर हरियाणा ने एक बार फिर पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया. इस बीच पटना ने सुपर टैकल और दीपक के सुपर रेड के साथ स्कोर 35-42 कर दिया औऱ इसके बाद विनय को लपक इस मैच से एक अंक प्राप्त किया. 


तमिल थलाइवाज ने गुजरात जाएंट्स को हराया

मोइन शफागी (13) और डिफेंस में आशीष (6) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 95वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 40-27 के स्कोर से हराकर दो मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ा दिया. थलाइवाज को 16 मैचों में छठी जीत मिली. उसके लिए हिमांशु (7) और सौरव (7) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जबकि 15 मैचों में 10वीं हार झेलने वाली गुजरात के लिए हिमांशु (11) ही अपनी चमक दिखा सके. थलाइवाज ने रेड में 16 के मुकाबले 23 और डिफेंस मे 7 के मुकाबले 13 अंक लेकर वर्चस्व कायम किया. 

थलाइवाज ने पहले ही ले ली थी भारी लीड

शुरुआती तीन मिनट में स्कोर 2-2 था लेकिन हिमांशु ने मल्टी पाइंट रेड के साथ थलाइवाज को 4-2 से आगे कर दिया. फिर आशीष ने गुमान को लपक फासला 3 का कर दिया. इसके बाद हालांकि रोहित ने डू ओर डाई रेड पर शफागी को लपक स्कोर 3-5 कर दिया. इसके बाद सौरव ने इसी तरह की रेड पर राकेश को लपक हिसाब बराबर कर दिया. थलाइवाज ने 19-8 की लीड के साथ पाला बदला. हाफटाइम के बाद शफागी ने हिमांशु को आउट कर गुजरात को फिर से सुपर टैकल सिचुएशन में डाला. गुजरात फिर इसका लाभ नहीं ले सके और आलआउट हो गए. थलाइवाज अब 25-8 से आगे थे.

ब्रेक के बाद आलआउट बचाने सचिन लाए गए लेकिन गुजरात के डिफेंस ने उन्हें लपक स्कोर 18-30 कर दिया. आलइन के बाद गुजरात ने एक अंक लिया तो शफागी ने सुपर रेड के साथ पासा पलट दिया. साथ ही शफागी ने सुपर-10 भी पूरा किया. थलाइवाज अब 34-19 से आगे थे. इसके बाद गुजरात ने लगातार तीन अंक हासिल किए. गुजरात ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन थलाइवाज ने अपनी पकड़ बनाए रखी औऱ यह मुकाबला 13 अंक से जीतते हुए लगातार दो मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म किया. 

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: क्या भारत जीत सकता है एडिलेड टेस्ट? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब, कहा- ये बल्लेबाज सबसे अलग, बस दूसरे दिन...

BGT: यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने किस तरह फंसाया अपनी जाल में, पर्थ टेस्ट में ट्रोल होने के बाद गेंदबाज ने किया अब बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share