PKL 11: पवन सहरावत के दम पर तेलुगू टाइटंस ने पासा पलटा, गुजरात को दी पटखनी, दिल्ली ने हरियाणा के छक्के छुड़ाए

हाई फ्लायर पवन सहरावत (12) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 111वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 36-32 के अंतर से हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. इसी के साथ टाइटंस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पवन सहरावत

Highlights:

गुजरात को हराकर तेलुगू टाइटंस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए.

हरियाणा स्टीलर्स को लगातार तीन जीत के बाद हार मिली है

दबंग दिल्ली 12 मैचों से अजेय चल रही है.

हाई फ्लायर पवन सहरावत (12) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 111वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 36-32 के अंतर से हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. इसी के साथ टाइटंस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए. हाफ टाइम तक टाइटंस सात अंक से पिछड़ रहे थे. उस समय तक पवन लगभग 15 मिनट मैट से बाहर थे लेकिन हाफ टाइम के बाद पवन ने गुजरात के डिफेंस को नेस्तनाबूद करते हुए उसे दो बार ऑलआउट किया और अपनी टीम को मिली एक शानदार जीत के नायक बने. टाइटंस के लिए विजय मलिक ने भी आठ अंक लिए.

वहीं दूसरे मैच में आशू मलिक (15) के नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को 44-37 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. दिल्ली को 19 मैचों में 10वीं जीत मिली जबकि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हरियाणा को 20 मैचों में पांचवीं हार मिली. दिल्ली 12 मैचों से अजेय है जबकि हरियाणा को लगातार तीन जीत के बाद हार मिली है. दिल्ली के लिए नवीन ने 7, आशीष ने 5 और योगेश ने चार अंक लिए. हरियाणा के लिए शादलू ने 9 और शिवम ने 6 अंक लिए.

प्लेऑफ के लिए दम लगा रही टाइटंस और इससे बाहर हो चुकीं जायंट्स की टीमों के बीच के मुकाबले के शुरुआती 10 मिनट में स्कोर 6-6 रहा. गुजरात ने शुरुआती मिनट में ही टाइटंस के दोनों स्टार रेडर्स- पवन और विजय को बाहर कर दिया था, लेकिन आशीष की बदौलत टाइटंस ने खुद को मैच में बनाए रखा. ब्रेक के बाद हालांकि मनुज ने आशीष को पहली बार बाहर कर दिया. इसके बाद गुमान ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 8-6 कर दिया. हाफ टाइम तक स्कोर 11-18 था.

हाफ टाइम के बाद गुजरात ने एक के मुकाबले तीन अंक लेकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. विजय और पवन फिर बाहर थे और एक बार फिर से आशीष ने विजय को रिवाइव करा स्कोर 14-21 कर लिया. अगली रेड पर मनुज ने आशीष को लपक लिया. इसके बाद विजय ने लगभग 15 मिनट से बाहर बैठे पवन को रिवाइव करा लिया. अगली रेड पर राकेश के बिना टच के लाबी में जाने के बाद पवन ने नीरज से हिसाब बराबर किया. स्कोर 18-23 था. पवन ने इसके बाद भी दो रेड पर तीन अंक लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 21-24 कर दिया. इसके बाद पवन ने सुपर-10 पूरा किया. फिर पवन ने ही गुजरात को दोबारा ऑलआउट कर टाइटंस को 36-31 की लीड के साथ अपनी जीत पक्की कर ली.

दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच शुरुआती चार मिनट में जोरदार मुकाबला हुआ. नवीन ने बोनस लिया तो शिवम ने डिफेंस को मल्टी प्वाइंटर के साथ हरियाणा को 5-4 से आगे कर दिया. फिर संजय ने आशू को भी लपक लिया. इसके बाद शादलू ने गौरव और योगेश को बाहर कर दिल्ली को ऑलआउट किया और 11-5 की लीड ले ली. आलइन के बाद भी हरियाणा ने दो और अंक हासिल किए. 10 मिनट के बाद वे 13-7 से आगे थे. ब्रेक के बाद दिल्ली ने शानदार वापसी की और आशू मलिक की बदौलत अगले 10 मिनट में पांच के मुकाबले 13 अंक लेकर 20-18 के स्कोर पर पहले हाफ की समाप्ति की. 

हाफ टाइम के बाद भी दिल्ली ने लगातार दबाव बनाए रखा और चार मिनट के भीतर हरियाणा को दूसरी बार ऑलआउट कर 27-19 की लीड ले ली. 27 मिनट के बाद दिल्ली ने 31-19 की लीड ले ली थी. इसके बाद हरियाणा ने लगातार पांच अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी. 30 मिनट के बाद स्कोर 24-32 था. लेकिन दिल्ली ने तीसरी बार हरियाणा को ऑल आउट कर दिल्ली ने अपनी जीत लगभग तय कर ली.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share