IND vs AUS: भारतीय टीम शीट में ब्रिस्बेन टेस्ट से ठीक पहले गड़बड़ी, 12वें नंबर पर लिख दिया इस खिलाड़ी का नाम, ऐनवक्त पर हुआ बदलाव

IND vs AUS: भारतीय टीम शीट में ब्रिस्बेन टेस्ट से ठीक पहले गड़बड़ी, 12वें नंबर पर लिख दिया इस खिलाड़ी का नाम, ऐनवक्त पर हुआ बदलाव
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को खेलने के लिए चुना गया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अभी 1-1 से बराबर है.

भारतीय टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया से तीसरा टेस्ट खेल रही है. पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो सका. भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी और बारिश के चलते खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 28 रन बना लिए थे. लेकिन भारतीय टीम की ओर से टॉस से ठीक पहले एक गड़बड़ हुई थी लेकिन समय रहते इसे सुधार लिया गया. यह गड़बड़ी टीम शीट से जुड़ी थी. इसमें 12वें नंबर पर अभिमन्यु ईश्वरन का नाम लिख दिया गया था. बाद में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य दौड़ते हुए कप्तान रोहित शर्मा के पास गया. उसने कान में कुछ कहा और उनसे टीम शीट ली और पेन से ईश्वरन का नाम काटा. उसकी जगह देवदत्त पडिक्कल का नाम लिख दिया. मीडियाकर्मियों को जो टीम शीट दी गई उसमें यह बदलाव साफ दिख रहा था. 

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पडिक्कल को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट से ठीक पहले स्क्वॉड में शामिल किया था. उन्हें शुभमन गिल के चोटिल होने पर जगह दी गई थी. इसके बाद पडिक्कल पर्थ टेस्ट में खेले थे और नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे. हालांकि गिल जब फिट हो गए तब उन्हें बाहर कर दिया गया. लेकिन पडिक्कल अभी भी भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा हैं. वहीं ईश्वरन शुरू से ही स्क्वॉड में शामिल थे. लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. उनके पास पर्थ में ही डेब्यू करने का मौका था. वे 2022 में भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे और इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे लेकिन तब भी नहीं खेल सके थे.

भारत ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव

 

भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को चुना गया. इनके आने पर आर अश्विन व हर्षित राणा को बाहर किया गया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक तीन टेस्ट में तीन अलग-अलग स्पिनर खिलाए हैं. पहले टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर थे तो दूसरे में अश्विन को लिया गया था. वहीं हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट से डेब्यू किया था. लेकिन एडिलेड में वे बेअसर रहे थे. ऐसे में मैनेजमेंट ने आकाश दीप पर भरोसा जताया. उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया था.