प्लेआफ के दरवाजे पर खड़ी हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी ताकत का नजारा पेश करते हुए बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 101वें मैच में तेलुगू टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 46-25 से हरा दिया. 18 मैचों में हरियाणा की यह 14वीं जीत है जबकि टाइटंस को इतने ही मैचों में आठवीं हार मिली. इस जीत के साथ हरियाणा ने 72 अंक के साथ तालिका में खुद को दूसरी टीमों से मीलों दूर कर दिया है. हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (12) के साथ-साथ विनय (7), मोहम्मदरेजा शादलू (5), राहुल सेतपाल (4) और संजय (3) ने चमक दिखाई. दूसरी ओर, टाइटंस के लिए आशीष (13) और विजय (5) ही कुछ खास कर सके.
ADVERTISEMENT
हरियाणा ने 14वीं जीत हासिल की
ब्रेक के बाद हरियाणा ने लगातार तीन अंक के साथ लीड 13 की कर ली. बीते पांच मिनट में हरियाणा ने शून्य के मुकाबले 11 अंक हासिल किए. इस बीच शादलू ने प्रफुल्ल को लपक टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया. टाइटंस इसका फायदा नहीं उठा सके और 6 मिनट के भीतर दूसरी बार आलआउट हो गए. हरियाणा को 25-7 की लीड मिल चुकी थी. बहरहाल, हरियाणा ने 28-9 के स्कोर पर पाला बदला. हाफटाइम के बाद विजय ने शादलू और जयदीप का शिकार कर लिया. 30 मिनट बाद हरियाणा 35-16 से आगे थे.
ब्रेक के बाद हरियाणा ने 1 के मुकाबले पांच अंक लेकर 40-17 की लीड बना ली. जीत पक्की देख हरियाणा ने बाकी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए तीन बदलाव किए. अब समय खत्म हो चला था और टाइटंस को अपने डिफेंस के कारण बड़ी हार को मजबूर हुए. हरियाणा ने डिफेंस में 5 के मुकाबले 13 अंक हासिल किए जबकि रेड में उसे 17 के मुकाबले 27 अंक मिले.
पुनेरी पल्टन को घर पर मिली लगातार तीसरी हार
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 102वें मैच में मेजबान पुनेरी पल्टन को 30-26 से हरा दिया. पल्टन को आशू मलिक (13 अंक, पांच अंक की रेड के साथ) के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा 36वें मिनट में अपने डिफेंडरों को आत्मघाती मूव के कारण लगातार तीसरी हार मिली. दूसरी ओर, दिल्ली 10 मैचों से अजेय है. पल्टन के लिए मोहित गोयत (7) ही थोड़ी चमक दिखा सके. डिफेस में पल्टन ने बेहतर प्रदर्शन कर 8 के मुकाबले 12 अंक लिए लेकिन रेडिंग में वह पिछड़ गई. मैच काफी करीबी जा रहा था लेकिन नवीन की रेड पर दो डिफेंडर्स के सेल्फ आउट होने से वे बैकफुट पर आ गए औऱ इसके बाद उबर नहीं सके.
शुरुआती लीड से दिल्ली को मिली जीत
दिल्ली ने तीन मिनट में 3-1 की लीड बना रखी थी लेकिन पल्टन ने आशू को लपक स्कोर 3-4 कर दिया लेकिन डू ओर डाई रेड पर मोहित को लपक योगेश ने स्कोर 5-3 कर दिया, जिसे नवीन ने दोगुना कर दिया. पल्टन ने हालांकि इसके बाद डिफेंस और रेड में अंक लेकर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 5-6 कर दिया. ब्रेक के बाद दिल्ली ने 1 के मुकाबले दो अंक लेकर स्कोर 8-6 कर दिया. पल्टन डिफेंस में बेहतर थे लेकिन उनके रेडर्स खुलकर नहीं खेल पा रहे थे. इस बीच डिफेंस ने नवीन को लपक फासला 1 का कर दिया. इस बीच संकेत ने विनय को डू ओर डाई रेड पर लपक स्कोर 8-9 कर दिया. दिल्ली ने हालांकि इसी तरह रेड पर आकाश को लपक हिसाब बराबर किया.
हाफटाइम के बाद पल्टन ने एक अंक लिया तो आशू ने पांच अंक की सुपर-डुपर रेड के साथ उसे आलआउट की कगार पर ला दिया. दिल्ली 17-11 से आगे थे. अगली रेड पर आकाश ने बोनस लिया तो नादराजन ने आशू को सुपर टैकल कर स्कोर 14-17 कर दिया. फिर आकाश ने योगेश को बाहर कर फासला 2 का कर दिया. ब्रेक के बाद पल्टन ने एक अंक लिया तो आशू ने नादराजन को आउट कर सुपर टैकल आन कर दिया. साथ ही उन्होंने अपना सुपर-10 भी पूरा किया. इस बीच पल्टन ने आशू को लपक लिया लेकिन दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला लेकिन पंकज ने डू ओर डाई रेड पर आशीष को आउट कर स्कोर 22-22 कर दिया. इस तरह दिल्ली एक रोमांचक जीत हासिल के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. साथ ही पुणे को होम मैट पर लगातार तीसरी हार मिली.
ये भी पढ़ें: