भारत को शूटिंग में मिला रिकॉर्ड 17वां ओलिंपिक कोटा, विजयवीर ने 25 मीटर रैपिड फायर में जीता मेडल

यदि विजयवीर और अनीष दोनों को पेरिस ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्‍व करने का मौका मिलता है तो ऐसा पहली बार होगा, जब रैपिड फायर शूटिंग में दो भारतीय निशानेबाज चुनौती पेश करेंगे. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

विजयवीर ने हासिल किया पेरिस ओलिंपिक कोटा

विजयवीर ने हासिल किया पेरिस ओलिंपिक कोटा

Highlights:

विजयवीर ने हासिल किया कोटा

25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल में जीता मेडल

भारत को शूटिंग में रिकॉर्डतोड़ ओलिंपिक कोटा

विजयवीर सिद्धू (Vijayveer Sidhu) ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल में मेडल जीतकर भारत को शूटिंग में रिकॉर्ड 17वां पेरिस ओलिंपिक कोटा दिला दिया है. भारत का ये किसी भी ओलिंपिक के लिए सबसे ज्‍यादा कोटा है. इससे पहले टोक्‍यो ओलिंपिक में भारत ने 15 निशानेबाजों को भेजा था. विजयवीर ने एशियाई ओलिंपिक क्‍वालीफायर में सिल्‍वर मेडल जीता.  

 

पिछले साल एशियन गेम्‍स में टीम ब्रॉन्‍ज जीतने वाले 21 साल विजयवीर इस इवेंट में पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं. उनसे पहले अनीश भानवाला ने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में कोटा हासिल किया था.  विजयवीर ने एलिमिनेशन राउंड में अपनी कमाल की स्किल्‍स दिखाते हुए 28 के स्‍कोर के साथ सिल्‍वर पर निशाना साधा. वहीं कजाखस्‍तान के निकिता चिरुयुकिन ने 32 के स्‍कोर के साथ गोल्‍ड जीता. उन्‍होंने 577 के स्‍कोर के साथ फाइनल के लिए क्‍वालिफाई किया था.

 

इतिहास रच सकते हैं विजयवीर और अनीष

रैपिड फायर पिस्‍टल भारत के लिए मजबूत इवेंट है. इस इवेंट में 2012 लंदन ओलिंपिक गेम्‍स में विजय कुमार ने सिल्‍वर जीता था. एशियाई ओलिंपिक क्‍वालीफायर में भारत को इससे पहले ईशा सिंह ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में, वरुण तोमर ने मैंस 10 मीटर ए‍यर  पिस्‍टल, रिदम सांगवान ने विमंस 25 मीटर स्‍पोर्ट्स पिस्‍टल में कोटा दिलाया. यदि विजयवीर और अनीष दोनों को पेरिस ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्‍व करने का मौका मिलता है तो ऐसा पहली बार होगा कि रैपिड फायर शूटिंग में दो भारतीय निशानेबाज चुनौती पेश करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें-

18 चौके, एक छक्‍का..., भारतीय टीम में मौका ना मिलने के बाद टेस्‍ट को बनाया T20, रोहित- कोहली से पहले ही इंग्लिश गेंदबाजों को कूटा

वर्ल्ड कप में भारत से हार को अभी तक नहीं भुला पाए पाकिस्तान के पूर्व डायरेक्टर, बोले- अहमदाबाद में हमें...
Kargil War में पिता ने पाकिस्‍तान के छुड़ाए छक्‍के, अब बेटा अंग्रेजों से टकराएगा, जानिए कौन है पहली बार टीम इंडिया में चुने गए जुरेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share