Asian Games 2023: ज्योति सुरेखा ने लगाई गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक, अब महिला कंपाउंड आर्चरी में भारत को दिलाया सोना

महिला कंपाउंड इंडिविजुअल आर्चरी में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने अपने टैलेंट से सभी को चौंका दिया है और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. उनका ये तीसरा गोल्ड मेडल है.

Profile

SportsTak

ज्योति को मिला सोना

ज्योति को मिला सोना

Highlights:

भारत को आर्चरी में गोल्ड मेडल मिला हैमहिला कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में ये कमाल हुआ हैज्योति सुरेखा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है

एशियन गेम्स 2023 में अगर किसी आर्चर ने अपने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया तो वो ज्योति सुरेखा वेन्नम थीं. ज्योति ने आर्चरी कंपाउंड महिला इंडिविजुअल फाइनल में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है. इसी के साथ उन्होंने गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक लगा दी है. फाइनल में सुपर्ब 149 हासिल करने वाली ज्योति के लिए शुरुआत बेहद खराब रही जब उनका एरो सीधे लाल पर 8 के लिए जा रहा था. लेकिन फिर वो 9 पर चला गया. लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी के लिए सबकुछ परफेक्ट होता चला गया. उन्होंने 149-145 से फाइनल जीता.

 

भारत ने इसी के साथ 97 मेडल्स पर कब्जा कर लिया है. और टीम इंडिया मेडल टैली में चौथे पायदान पर है. इसके अलावा कंपाउंड महिला इंडिविजुअल में अदिति ने भी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


 

 

गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक

 

ज्योति ने कोरिया की एथलीट को मात दी और इसी के साथ उन्होंने महिला कंपाउंड आर्चरी इंडिविजुअल में गोल्ड, महिला कंपाउंड आर्चरी टीम इवेंट में गोल्ड और महिला कंपाउंड आर्चरी मिक्स्ड टीम में गोल्ड जीत लिया है.
 

ज्योति, जिन्होंने अंतिम क्षण तक अपना कंट्रोल नहीं खोया, वो एक समय दो अंकों से पीछे चल रही थीं और कोरियाई खिलाड़ी 15-एरो के फाइनल में लगातार 10 और 9 अंक हासिल कर रही थीं. फाइनल एरो के से पहले ज्योति तीन पाइंट्स से पीछे चल रही थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने परफेक्ट 10 हासिल कर लिया और फिर कोरियाई खिलाड़ी ज्योति की बराबरी नहीं कर पाईं. आखिरी एरो ने कोरियाई आर्चर को पूरी तरह चित कर दिया.

 

इस बीच, महिला कंपाउंड 15 एरो 50 मीटर फाइनल में हिस्सा ले रहीं किशोर तीरंदाज अदिति गोपीचंद स्वामी ने एकतरफा मुकाबले में इंडोनेशिया की रतिह जिलिजती फधली को हराकर कांस्य पदक जीता. अदिति ने यह मुकाबला 146-140 से जीता. अदिति मंगलवार को ऑल-इंडियन सेमीफाइनल में ज्योति से 146-149 से हार गई थीं. हालांकि, महाराष्ट्र की 17 वर्षीय खिलाड़ी दो पदक, स्वर्ण और कांस्य के साथ घर लौटकर खुश होगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

World cup 2023: शुभमन गिल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच खेलेंगे या नहीं? कोच द्रविड़ ने दिया अपडेट

World Cup 2023 : पाकिस्तानी फैंस दुखी! बाबर की टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत आने में दिक्कत, जानें क्या है मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share