Asian Games 2023: आर्चरी में भारत का धमाका, पुरुष कंपाउंड फाइनल में ओजस को गोल्ड तो अभिषेक के हाथ लगा सिल्वर

ज्योति सुरेखा के बाद ओजस और अभिषेक ने भी पुरुष कंपाउंड इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल दिलाया है. इस तरह भारत के अब कुल 99 मेडल्स पूरे हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

आर्चरी में एक और गोल्ड और सिल्वर

आर्चरी में एक और गोल्ड और सिल्वर

Highlights:

आर्चरी में भारत ने दो और मेडल जीत लिए हैंपुरुष कंपाउंड इवेंट फाइनल में ये कमाल हुआओजस और अभिषेक ने अपने अपने इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीता

भारत के लिए शनिवार की सुबह धांसू साबित हुई जब आर्चरी में लगातार तीन मेडल्स आए. पहले महिला इंडिविजुअल इवेंट में ज्योति ने गोल्ड पर निशाना साधा और फिर पुरुष इवेंट में ओजस प्रवीण ने गोल्ड तो अभिषेक वर्मा ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. ओजस ने 149 स्कोर के साथ गोल्ड जीता जबकि अभिषेक ने 147 का स्कोर हासिल किया. ओजस ने जीत हासिल करने के बाद कहा कि, उनके सीनियर टीम मेंबर अभिषेक वर्मा उन्हें पीछे से गाइड कर रहे थे.

 

 

 

ओजस और अभिषेक ने शानदार शुरुआत दी और दोनों ने 10 मारा. इसके बाद दोनों शूटर्स ने परफेक्ट 30 स्कोर किया. ओजस इसके बाद डेड सेंटर से कुछ सेंटीमीटर दूर रह गए जबकि अभिषेक ने एक और 10 हासिल किया. इस तरह ओजस 60 और अभिषेक 59 पर पहुंच गए. अभिषेक ने इसके बाद 8 हासिल किया. इस तरह अंत में दोनों का स्कोर ओजस 90- 87 अभिषेक था. इसके बाद ओजस का शानदार खेल जारी रहा और वो 119 पर पहुंच गए जबकि अभिषेक 117 पर पहुंचे.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

जैसे-जैसे मैच अंतिम सेट में पहुंचा, स्वर्ण पदक के लिए लड़ाई और तगड़ी होती चली गई. अभिषेक ने इसके बाद बुल्स आई हिट किया और ओजस ने परफेक्ट 10 के साथ दो अंकों की बढ़त बनाए रखी और विजेता घोषित हो गए. एशियाई खेल 2023 में ओजस का यह तीसरा पदक था.

 

इससे पहले, ओजस ने अभिषेक और प्रथमेश समाधान जावकर के साथ मिलकर गुरुवार को पुरुष कंपाउंड में स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 235-230 से हराया था. ओजस ने ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ जोड़ी बनाकर कंपाउंड मिश्रित टीम स्वर्ण भी जीता है. 

 

बता दें कि, एशियाई खेल 2023 भारत के लिए एक शानदार इवेंट साबित हुआ है. देश के एथलीटों ने अपना कौशल दिखाया और अलग अलग इवेंट में पदक हासिल किया. भारत ने 7 अक्टूबर, 2023 को 25 स्वर्ण, 35 रजत और 40 कांस्य सहित 100 पदक जीतकर 100 पदकों की ऐतिहासिक संख्या को हासिल कर लिया है.
 

ये भी पढ़ें :- 

World cup 2023: शुभमन गिल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच खेलेंगे या नहीं? कोच द्रविड़ ने दिया अपडेट

World Cup 2023 : पाकिस्तानी फैंस दुखी! बाबर की टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत आने में दिक्कत, जानें क्या है मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share