Asian Games 2023: 100 मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय एथलीट्स को दी बधाई, 10 अक्टूबर को करेंगे मुलाकात

भारतीय एथलीट्स ने एशियन गेम्स 2023 में नया इतिहास बना दिया है. सभी ने मलिकर 100 मेडल जीत लिए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने 10 अक्टूबर को सभी के साथ मुलाकात करने का वादा किया है.

Profile

SportsTak

एथलीट्स से मुलाकात करेंगे मोदी

एथलीट्स से मुलाकात करेंगे मोदी

Highlights:

एशियाई खेलों में भारत ने 100 मेडल जीत लिए हैंपीएम मोदी ने सभी एथलीट्स को बधाई है10 अक्टूबर को मोदी एथलीट्स से मिलेंगे

भारत ने एशियन गेम्स 2023 में नया इतिहास बना दिया है. भारत ने 100 मेडल जीत लिए हैं. इस खुशी के मौके पर पीएम मोदी ने सभी एथलीट्स को बधाई दी है और उनसे मुलाकात करने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी एथलीट्स को बधाई दी है और कहा है कि, वो सभी को 10 अक्टूबर को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. एशियन गेम्स 2023 भारत के लिए शानदार इवेंट साबित हुआ है. भारत ने तकरीबन हर खेल में मेडल जीता है और खुद के लिए अगले खेलों में नया चैलेंज रखा है. भारत ने 100 मेडल्स में 25 गेल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

 

कबड्डी ने पूरा किया भारत का 100वां मेडल

 

शनिवार सुबह भारतीय एथलीट्स ने बैक टू बैक तीन मेडल जीते. इसमें पुरुष और महिला आर्चरी और कबड्डी शामिल था. आर्चरी में ज्योति वेन्नम और प्रवीण ओजस ने गोल्ड पर कब्जा किया. जबकि महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को मात देकर गोल्ड मेडल जीता.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

अब तक भारत ने शूटिंग में 22 और ट्रैक एंड फील्ड में 29 मेडल जीत लिए हैं. वहीं रोइंग में 5, सेलिंग में 3 और बाकी इवेंट्स में टीम एथलीट्स ने मेडल जीते हैं. महिला टीम के जरिए कबड्डी में स्वर्ण पदक जीत ने सुनिश्चित किया कि भारत एशियाई खेलों के इतिहास में पहली बार 100 पदक तक पहुंच गया है. 

 

मोदी ने किया ट्वीट

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि,  "एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग उत्साहित हैं कि हम 100 पदकों की उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं अपने एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. हर कोई आश्चर्यचकित है." खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं."

 

बता दें कि, भारत अपनी तालिका में कुछ और पदक जोड़ना चाहेगा क्योंकि पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में अफगानिस्तान से और पुरुष बैडमिंटन युगल फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी टक्कर लेने के लिए तैयार है.

 

ये भी पढ़ें

WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
23 छक्के, 4 चौके, 40 गेंद में कूटे 163 रन, वर्ल्ड कप के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने मचाया बवाल, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share