WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video

WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
मोहम्मद नवाज के रन आउट होने की तस्वीर

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने पहले मैच में बनाए 286 रनमोहम्मद नवाज काफी अजीब तरीके से हुए रनआउट

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan vs Netherlands) के अभियान का आगाज कुछ ज्यादा सही नहीं रहा. पाकिस्तान की टीम को नीदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया. मगर इसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और अंत में तो मजाक के पात्र भी बन गए. पाकिस्तान के लिए अंत में मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर एक रन लेने के लिए वह तीन बार अपनी क्रीज से भागे लेकिन इसके बावजूद जब वह रनआउट हो गए तो मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक उनके रनआउट होने का वीडियो तेज से वायरल होने लगा और फैंस की हंसी निकल आई.


47वें ओवर में घटी घटना 


पाकिस्तान की पारी के 47वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने बैठकर स्वीप शॉट लगान चाहा. इस पर गेंद शाहीन के कंधे पर लगने के बाद फाइन लेग की दिशा में गई. मगर तब तक नवाज स्ट्राइक लेने के चक्कर में पिच पर आधी दूरी तय कर चुके थे. जहां से वह वापस आए तो थ्रो मिस हुआ और गेंदबाज भी उसे नहीं पकड़ सका. इससे गेंद नॉनस्ट्राइक एंड से दूर गई तो शाहीन सामने से भाग निकले. जिसको देख नवाज क्रीज से काफी पीछे जाने के बावजूद तीसरी बार फिर से रन लेने के लिए भागे. मगर इस बार बैटिंग छोर तक नहीं पहुंच सके और शानदार थ्रो के चलते वह रन आउट हो गए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है. नवाज 43 गेंदों में चार चौके से 39 रन बनाकर चलते बने.

 

 

 


286 पर सिमटा पाकिस्तान 


वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम का बल्लेबाजी में हैदराबाद के मैदान में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा. कमजोर मानी जा रही नीदरलैंड्स के सामने पाकिस्तान की टीम 49 ओवर ही खेल सकी और 286 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. उसके लिए सबसे अधिक 68-68 रन मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ही बना सके. जबकि नवाज के अलावा 32 रन शादाब खान ने भी बनाए.   


ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर दोहरी आफत, गिल के साथ कहीं बारिश न तोड़ दे फैंस का दिल, जानें 8 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?

Asian Games में नहीं होगा IND vs PAK मैच, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाकर किया करिश्मा, भारत से लड़ेगा गोल्ड की लड़ाई