Asian Games India Rowing Silver Medal: भारत को एशियन गेम्स 2023 में रोइंग में अर्जुन लाल जाट (Arjun Lal Jat) और अरविंद सिंह (Aravind Singh) ने सिल्वर मेडल दिलाया. इन दोनों ने लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स में मेडल जीता. भारतीय जोड़ी चीन के जुंजी फैन और मान सुन से पीछे रही. अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की भारतीय जोड़ी 6:28.18 सेकंड का समय निकालकर रजत पदक की हकदार बनी. भारत के लिहाज से यह मेडल काफी अहमियत है क्योंकि 27 साल के अरविंद दो महीनों से कमर दर्द से परेशान थे. इसके चलते तैयारियों में दिक्कत हुई. दोनों ने पुणे के आर्मी रोइंग नोड में एक लक्ष्य बनाया था. इसके तहत नोटिस बोर्ड पर लिखा था- 2022 एशियन गेम्स गोल्ड. ये खेल पिछले साल कोरोना वायरस के चलते हो नहीं पाए. इस वजह से दोनों का नुकसान हो गया. पिछले दोनों की जबरदस्त तैयारी थी और किसी तरह की इंजरी भी इन्हें नहीं थी.
ADVERTISEMENT
अरविंद ने पदक जीतने के बाद कहा कि उनका लक्ष्य स्वर्ण था लेकिन दो महीने पहले लगी चोट के कारण उनकी तैयारियां बाधित हुईं. उन्होंने कहा, ‘हम 20-25 दिन अभ्यास नहीं कर सके क्योंकि मेरी कमर में चोट लगी थी.’ उन्होंने कहा कि अगला लक्ष्य पेरिस ओलिंपिक 2024 में पदक जीतना है. उन्होंने कहा, ‘अब हम पेरिस ओलिंपिक पर ध्यान केंद्रित करेंगे और 2026 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगे.’ उनके साथी अर्जुन ने कहा, ‘हमने स्वर्ण जीतने की पूरी कोशिश की. हमारे कोच ने कहा कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करो. हम अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दोहरा सके जो हमने पुणे में आर्मी नोडल सेंटर में किया था.’
कौन हैं अर्जुन लाल जाट
अर्जुन लाल राजस्थान के जयपुर जिले के नयाबास गांव के रहने वाले हैं. वे किसान परिवार से आते हैं. अर्जुन अभी भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में कार्यरत हैं. 2017 में सेना में शामिल होने के बाद वे रोइंग से जुड़े. उन्होंने एक बार कहा था कि सेना में बजरंग लाल ताखर से मिलने से पहले उन्हें इस खेल की कोई जानकारी नहीं थी. यहीं पर अरविंद से उनकी मुलाकात हुई और फिर दोनों साथ-साथ रोइंग टीम में जुड़ गए. बजरंग लाल खुद भी रोइंग से जुड़े रहे हैं और उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड जीत रखा है.
अरविंद सिंह कौन हैं?
अरविंद सिंह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं. वे भी किसान परिवार से आते हैं. उनकी क्रिकेट और एथलेटिक्स में रुचि थी. सेना में शामिल होने के बाद बजरंग लाल ताखर ने ही उन्हें रोइंग से परिचित कराया. उन्होंने 2021 एशियन चैंपियनशिप्स में लाइटवेट सिंगल स्कल्स और 2022 नेशनल चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता. वे 2016 में सेना में शामिल हुए. अभी वे यहां पर नायब सूबेदार के पद पर हैं.
ये भी पढ़ें
Asian Games : पूजा के कहर से बांग्लादेश 51 रनों पर ढेर, सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया
Asian Games : भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर जमकर बरसाए गोल, 16-0 से रौंदकर किया धमाकेदार आगाज
Asian Games : रोइंग में भारत की 'हैट्रिक', दो सिल्वर और एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा