नीरज चोपड़ा के दोस्‍त ने तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, भारत को जैवलिन में दिलाया गोल्‍ड, पैर कटने के बाद 53 दिन हॉस्पिटल में लड़ी थी लड़ाई

भारत के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने जैवलिन का पैरालिंपिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्‍होंने एशियन पैरा गेम्‍स में खुद का ही वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा

Profile

किरण सिंह

सुमित अंतिल ने तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

सुमित अंतिल ने तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Highlights:

सुमित अंतिल ने तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

भारत के लिए गोल्‍ड

नीरज चोपड़ा के साथ कर चुके हैं ट्रेनिंग

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के दोस्‍त और भारत के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (sumit antil) ने पैरालिंपिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्‍होंने पैरा एशियन गेम्‍स (asian para games) में अपना ही वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा. जैवलिन थ्रो F64 कैटेगरी में हरियाणा के सुमित ने 73.29 मीटर थ्रो करके नए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ गोल्‍ड जीता. पिछला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 70.83 मीटर का था, जो उनके ही नाम था. अंतिल  के पिता राम कुमार इंडियन एयर फोर्स में थे, जिनका 2004 में कैंसर से निधन हो गया था. हरियाणा के काफी युवा लोगों की तरह अंतिल का भी सपना पहलवान बनने का ही था. वो गांव के दंगल में भी उतरे थे. इतना ही नहीं सोनीपत के साइ सेंटर में भी ट्रेनिंग की, मगर साल 2015 में उनके लिए सब कुछ बदल गया.

 

5 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके बाद डॉक्‍टर्स ने उनके बाएं पैर को काटकर अलग करने का फैसला लिया. वो करीब 53 दिन हॉस्पिटल में रहे, इसके बावजूद उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार हॉस्पिटल के छुट्टी मिलने के बाद वो नकली पैर लगवाने के लिए पुणे गए थे. जहां उनकी मुलाकात पैरा एथलीट राम कुमार से हुई और फिर यही से उनकी जिंदगी को एक नया लक्ष्‍य भी मिल  गया. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

प्रैक्टिस में बहने लगता खून 

 

शुरुआत में तो उन्‍हें नकली पैर के साथ अपने बाकी के काम करने में उन्‍हें मुश्किल होती थी. थ्रो के वक्‍त भी वो सिर्फ चलते थे. दौड़ने की कोशिश में नकली पैर उनके घुटने से टकराता था और बार-बार कोशिश करने पर खून निकल जाता था. ऐसे में उन्‍होंने हैमर थ्रो नेट में थ्रो करना सीखा. सालों की कड़ी मेहनत के बाद सुमित अंतिल अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल  रहे. 2020 में इंडियन ग्रां पी में उन्‍होंने नीरज चोपड़ा के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की थी और 66.43 मीटर के थ्रो के साथ 7वें स्थान पर रहे थे. नीरज की तरह उन्होंने भी फिनलैंड में ट्रेनिंग ली थी.

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs NED : 309 रन से नीदरलैंड्स को रौंद कर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत, वॉर्नर और मैक्सवेल ने शतकों से लूटी महफ़िल

भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर, हार्दिक पंड्या एक नहीं बल्कि और इतने मुकाबलों से रहेंगे बाहर, ठीक होने में लगेगा इतना समय

World Cup 2023: भारत के इस क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को मुफ्त में मिलेगी कोलड्रिंक और पॉपकॉर्न, इस तारीख को है टीम इंडिया का मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share